कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन

कोडरमा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोडरमा जिला द्वारा कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रांतीय कुटुंब प्रबोधन प्रमुख हिमांशु वर्मा व माक कोडरमा जिला संघ चालक बीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा की गयी. मंचासीन अधिकारियों का परिचय जिला कार्यवाहक मनोज कुमार ने कराया. कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 11:50 AM
कोडरमा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोडरमा जिला द्वारा कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रांतीय कुटुंब प्रबोधन प्रमुख हिमांशु वर्मा व माक कोडरमा जिला संघ चालक बीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा की गयी. मंचासीन अधिकारियों का परिचय जिला कार्यवाहक मनोज कुमार ने कराया. कार्यक्रम में कोडरमा व झुमरीतिलैया नगर के लगभग 200 कार्यकारिणी के समस्त स्वयंसेवक सपरिवार भाग लिया. मौके पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ. इसमें अंतराक्षरी, गीत, भजन, प्रश्न मंच, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़ आदि में शिशु, बाल सहित माताओं, बहनों एवं स्वयंसेवकों ने उत्साह के साथ भाग लिये. विजेताओं को पुरस्कत किया गया.
मुख्य अतिथि प्रांतीय कुटुंब प्रबोधन प्रमुख हिमांशु वर्मा ने कहा कि कुटुंब प्रबोधन का उद्देश्य है कि हिंदू जीवन पद्धति का संस्कार हमारे परिवार के अंदर होना चाहिए, क्योंकि खंडित हो रहे परिवार को जोड़ना व अपने सभ्यता व संस्कृति कि ओर लोगों को आकर्षित करना है. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कार्यकारिणी समेत नगर कार्यकारिणी के सभी दायित्वधारी स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version