अमन-चैन की दुआ मांगी

जयनगर : प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में ईद का पर्व शांति, सौहार्द्र व आपसी भाइचारगी के साथ मनाया गया. विभिन्न मसजिदों में निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा कर मुल्क के अमन चैन व शांति की दुआ मांगी गयी. नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले लग कर ईद की बधाई दी. मसजिदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 11:07 AM
जयनगर : प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में ईद का पर्व शांति, सौहार्द्र व आपसी भाइचारगी के साथ मनाया गया. विभिन्न मसजिदों में निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा कर मुल्क के अमन चैन व शांति की दुआ मांगी गयी.
नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले लग कर ईद की बधाई दी. मसजिदों के बाहर सुबह से ही मेला जैसा दृश्य देखने को मिला. बच्चो में ईद का उत्साह अधिक नजर आया. प्रखंड के कटहाडीह, खेसकरी, जयनगर, गोपालडीह, गरचांच, टुडमी, पातिशालाय, पिपचो, मतौनी, कटिया, गड़गी, तमाय, करियावां, बिसोडीह, हिरोडीह समेत विभिन्न मसजिदों में ईद की नमाज अदा की गयी. मुखिया मो शहजाद अालम, चूरन खान, एकराम खान, शमीम खान, तसवर खान, खुर्शीद आलम, अयूब खान, मो सत्तार, सेराज खान, इरफान खान, वसी अहमद खान, अनवर अंसारी, नवाब खान, मुफ्ती अंसारी, हदीश अंसारी, मो मुश्ताक अंसारी, मो मुश्ताक खान, हासिम अंसारी, सरवर खान समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए. ईद शांतिपूर्ण संपन्न होने पर दोनों समाज के लोगों ने प्रशासन व अन्य लोगों को बधाई दी है.
बधाई देने वालों में विधायक प्रो जानकी यादव, पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव, झाविमो प्रखंड अध्यक्ष राजू सिंह, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य पवन सिंह, मुनिया देवी, प्रमुख जयप्रकाश राम, मुखिया अर्चना कुमारी, अजमेरी खातून, मो शहजाद आलम, लाखपत यादव, अजय यादव, पूर्व पंसस अर्जुन चौधरी आदि शामिल हैं. इस दौरान एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार व एसडीपीओ अनिल शंकर घूम-घूम कर जायजा लेते रहे.
मरकच्चो. प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को ईद शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाया गया.प्रखंड के विभिन्न ईदगाहों व मसजिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने ईदगाहों व मसजिदों में अमन चैन की दुआ मांगी. नमाज के बाद लोगों ने सभी गिले-शिकवे भुला कर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.
इसके बाद दावतों का दौर देर शाम तक चलता रहा. ईद की नमाज प्रखंड मुख्यालय स्थित मरकच्चो जामा मसजिद, नूरी मसजिद, शाहगंज, महुआटांड़, कर्बला नगर, नादकरी, देवीपुर, विंडोमोह, मंझला नगर, पुरना नगर, महुगांय, मुर्कमनाय, खरखार, पहारपुर, करमंडी, बिगहा, पैसरा समेत क्षेत्र के सभी इदगाहों व मसजिदों में अदा की गयी. इधर, देवीपुर में अंजुमन कमेटी की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जिप सदस्य राजकुमार यादव, शांति प्रिया ने भी शामिल होकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. मौके पर पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि किसी भी धर्म के त्योहार को लेकर मिलन समारोह का आयोजन करने से दोनों समुदायों के बीच भाइचारगी साफ झलकती है व एकता को बल मिलता है. मौके पर समाजसेवी महावीर यादव, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव, उत्तम मोदी, संजय यादव, मुसलिम खान, असगर खान, क्यूम खान, शमशुल खान, इसरैल खान, अमजद खान उपस्थित थे.
डोमचांच : प्रखंड के आसपास क्षेत्रों में शहीद चौक, मसजिद मुहल्ला, बगरीडीह, बगड़ो, लक्षणडीह, बरमसिया, नावाडीह, पैसरा, जामतारा, सपही आदि में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने नमाज अदा कर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. शहीद चौक, नावाडीह व बगरीडीह में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
ईद को लेकर डोमचांच पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी. डोमचांच शहीद चौक पर मजिस्ट्रेट के रुप में डोमचांच सीआइ मदन कुमार व एएसआइ शंभुनाथ मिश्रा तैनात देखे गये. मौके पर वार्ड सदस्य सलीम अंसारी, कादिर परवेज, नसीम, कलाम, असलम, पंसस अनवर, मो अयाज, हकीम, ऩईम, मंसूर, गोल्डन, कलीम मियां मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version