देश में अमन और चैन की मांगी दुआ
बच्चे, युवा व बड़ों ने गले मिल कर दी ईद की बधाई झुमरीतिलैया : आपसी प्रेम व भाइचारे का प्रतीक का पर्व ईद सोमवार को पूरे जिले में शांति व सौहार्द्र के साथ मनाया गया. ईद को लेकर उत्साह अहले सुबह से ही लोगों में छाने लगा था. सुबह में नमाजी मसजिद व ईदगाह की […]
बच्चे, युवा व बड़ों ने गले मिल कर दी ईद की बधाई
झुमरीतिलैया : आपसी प्रेम व भाइचारे का प्रतीक का पर्व ईद सोमवार को पूरे जिले में शांति व सौहार्द्र के साथ मनाया गया. ईद को लेकर उत्साह अहले सुबह से ही लोगों में छाने लगा था. सुबह में नमाजी मसजिद व ईदगाह की ओर चल पड़े.
इत्र की खुशबू के बीच नयी पोशाक व टोपी पहन नमाजियों की भीड़ शहर के मसजिदों में जुटने लगी थी. युवा, बुजुर्ग व बच्चे सभी ईद के उल्लास में सराबोर नजर आये. निर्धारित समय से पूर्व ईदगाह समेत शहर के सभी मसजिद नमाजियों से भर गये. इसके बाद ईद की नमाज अदा कर मुसलिम धर्मावलंबियों ने देश में अमन चैन की दुआ मांगी. नमाज के बाद लोगों एक-दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद देते रहें. फिर शुरू हुआ सेवई के साथ अनेक प्रकार के व्यंजनों का दौर.
दिनभर एक-दूसरे के घर लोगों का आना-जाना लगा रहा. इसके अलावा दिन भर मोबाइल पर ईद की मुबारकवाद का दौर चलता रहा. ईद को लेकर शहर की दुकानों में जहां एक ओर सन्नाटा पसरा रहा, वहीं दूसरी ओर शहर की पूर्णिमा टॉकिज के मैदान में लगे डिजनीलैंड मेला, प्रखंड मुख्यालय स्थित चिल्ड्रेन पार्क व सिनेमा घरों में भी सभी मुसलिम धर्मावलंबियों की भीड़ लगी रही. लोग मेले में लगे विभिन्न झूलों का आनंद उठाते रहे.
शहर के असनाबाद जामा मसजिद में सुबह नौ बजे, झलपो मसजिद में सुबह 9:15 बजे, दरजी मुहल्ला स्थित मसजिद में सुबह 9:30 बजे, भादोडीह ईदगाह में सुबह 8:15 बजे, भादोडीह मसजिद में सुबह नौ बजे, बाइपास नवादा बस्ती मसजिद में सुबह 8:30, गुमो बस्ती स्थित मसजिद में सुबह नौ बजे व माइका नाइट गुमो मसजिद में सुबह 8:45 बजे समेत विभिन्न मसजिद व ईदगाह में नमाज अदा की गयी. इधर, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारी विभिन्न जगहों पर तैनात दिखे. तिलैया थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर व अन्य अलग-अलग जगहों का जायजा लेते रहे.