23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जो मतदाताओं का नहीं हुआ, वह भाजपा का क्या होगा : अमित

जयनगर : मंडल भाजपा कार्यसमिति की बैठक गोदखर देवी मंडप प्रांगण में मंडल अध्यक्ष सुधीर सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन इरफान खान ने किया. इसमें मुख्य रूप से मौजूद युवा मोरचा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सह पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने एक बार फिर से अपने ही दल के वर्तमान विधायक सह झारखंड आवास […]

जयनगर : मंडल भाजपा कार्यसमिति की बैठक गोदखर देवी मंडप प्रांगण में मंडल अध्यक्ष सुधीर सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन इरफान खान ने किया. इसमें मुख्य रूप से मौजूद युवा मोरचा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सह पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने एक बार फिर से अपने ही दल के वर्तमान विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव पर कई आरोप लगायें. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बूथ का मजबूत होना जरूरी है.
वहीं राजनीति में आंदोलन भी जरूरी है, प्रदेश नेतृत्व से मशवरा लेने के बाद जन समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन किया जायेगा. कहा कि देश के समग्र विकास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाये. विधायक का कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति भाजपा का एबीसीडी नहीं जानता, वह मूल कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र बांट रहा है. कहा कि जो जीता कर भेजनेवाले मतदाताओं का नहीं हुआ, वह भाजपा का क्या होगा. कहा कि ढाई वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र का विकास नहीं हुआ, पर विधायक व उनके रिश्तेदारों का विकास हुआ है.
जयनगर में तालाब छोड़ कर कोई काम नहीं हो रहा है. चलकुशा में हर छोटे-बड़े काम उनके इशारों पर हो रहा है. प्लांट से लेकर प्रखंड व अंचल तक कमीशन का खेल चल रहा है. उन्होंने कहा कि 30 से 35 प्रतिशत कमीशन चल रहा है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार कभी समाज सेवक नहीं हो सकते है.
हमलोगों को मुद्दा की राजनीति करनी है और पार्टी का काम करना है, चुनाव की तैयारी करनी है, कौन किस पार्टी से चुनाव लड़ेगा, यह आनेवाला समय बतायेगा. इधर, कार्यकर्ताओं ने भी विधायक प्रो यादव पर फोन नहीं उठाने, कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान नहीं देने, ठेकेदारों व झाविमो के लोगों से घिरे रहने का आरोप लगाया. बैठक को बिंदेश्वरी प्रसाद बिहारी, सुरेश यादव, राजू साव, मीना साव, रामदेव मोदी, विजय यादव, चंदन वर्णवाल, भुवनेश्वर यादव, राजेंद्र सिंह, विनय सिंह, अरुण साव, युवा मोरचा अध्यक्ष संजय साव, बलराम राणा, सीता राम यादव, बलराम यादव, रामदेव विश्वकर्मा, विजय राणा, किशोर यादव आदि ने संबोधित किया. मौके पर सरयू शर्मा, दिनेश चौधरी, राजू यादव, राधेश्याम यादव, शंभु मोदी, संतोष मोदी, विक्की यादव, सदानंद मोदी, बाबूलाल यादव, उमाशंकर पासवान, सुभाष यादव, कामेश्वर यादव, लच्छू दा, गोविंद यादव, सकलदेव यादव, राजेंद्र राम, अरुण सिंह, मुरली यादव, राजकुमार सिंह, सहदेव दास, मंटू पंडित, अर्जुन यादव, पिंटू यादव, महेश पांडेय, सिकंदर यादव, राजू साव, कुंदन साव, अभय सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel