क्षेत्र का विकास मेरी व सरकार की प्राथमिकता : विधायक

अलगडीहा में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास, 44 लाख की लागत से बनेगा भवन जयनगर : प्रखंड के अलगडीहा गांव में बुधवार को भवन निर्माण विभाग से 44 लाख की राशि से बननेवाले स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन का शिलान्यास विधायक प्रो जानकी यादव ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. अध्यक्षता परसाबाद मंडल अध्यक्ष विवेक साव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 10:18 AM

अलगडीहा में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास, 44 लाख की लागत से बनेगा भवन

जयनगर : प्रखंड के अलगडीहा गांव में बुधवार को भवन निर्माण विभाग से 44 लाख की राशि से बननेवाले स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन का शिलान्यास विधायक प्रो जानकी यादव ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. अध्यक्षता परसाबाद मंडल अध्यक्ष विवेक साव व संचालन प्रदीप यादव ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं. इससे जनता को अवगत कराना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास मेरी व सरकारी की प्राथमिकता में शामिल है. कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि महेंद्र दास, महावीर यादव, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी ने भी संबोधित किया. मौके पर विभाग के सहायक अभियंता जॉन डांग, कनीय अभियंता अतुल शेखर, पूर्व प्रमुख संगीता देवी, सहदेव राणा, कैलाश दास, अरविंद यादव, मनोज दास, राजकुमार नायक, बाबूलाल साव, सुभाष कुमार यादव, वृज भूषण साव, विनोद यादव, रामचंद्र शरण यादव, सरयू यादव, रफीक अंसारी, भोला राणा, संदीप पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि विजय पंडित, मुकेश यादव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version