सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

कोडरमा में शराब के नशे में धुत बाइक चालक ने तीन को रौंदा कोडरमा घाटी में हुई दूसरी घटना, रांची का परिवार घायल कोडरमा : थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बीते 24 घंटे में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 10:18 AM
कोडरमा में शराब के नशे में धुत बाइक चालक ने तीन को रौंदा
कोडरमा घाटी में हुई दूसरी घटना, रांची का परिवार घायल
कोडरमा : थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बीते 24 घंटे में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है.
पहला हादसा बीती शाम रांची-पटना रोड स्थित बजरंगबली चौक के पास हुआ. यहां शराब के नशे में धुत बाइक चालकमहेश साव (पिता- सरयू साव), निवासी लोकाई ने एक के बाद एक तीन लोगों को टक्कर मार दी. इसमें 24 वर्षीय जगवीर सिंह, 50 वर्षीय गणेश मल्लाह व 13 वर्षीय आशुतोष रंजन घायल हो गये. सूचना पर पहुंची कोडरमा पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया. शराब के नशे में धुत चालक भी घायल हो गया. वहीं दूसरा हादसा कोडरमा घाटी में हुआ.
यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. हादसे में ट्रक का चालक 39 वर्षीय रमेश सिंह (पिता- जगदीश सिंह), निवासी फतेहपुर नवादा गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे रांची रेफर कर दिया. इधर, कोडरमा घाटी में ही राजगीर से कार से लौट रहा एक परिवार अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. इसमें 58 वर्षीय घनश्याम अग्रवाल, उनकी पत्नी 53 वर्षीय तारा देवी, बेटा 33 वर्षीय राजेश कुमार व बहू 28 वर्षीय स्नेहा घायल हो गये. हादसे के बाद पुलिस दल ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रांची रेफर कर दिया गया.
जमीन विवाद में मारपीट पांच घायल
कोडरमा थाना क्षेत्र के चितरपुर में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो पक्ष के पांच लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष की कौशल्या देवी (पिता- दर्शन यादव), अशोक यादव व मनोज यादव (दोनों के पिता- दर्शन यादव) व दूसरे पक्ष के विजय यादव (पिता- राजू यादव), भीखन यादव (पिता- स्व अकल यादव) का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. देर शाम दोनों पक्षों की ओर से कोडरमा थाना में मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन देने की तैयारी थी.

Next Article

Exit mobile version