निरंतर प्रयास से आसान हो जाती है मुश्किल राह : मुंशी

जयनगर : सीबीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त एप्रीसिएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर सीबीएसइ 10वीं के परीक्षा में 10 सीजीपीए लानेवाले चार विद्यार्थियों समेत अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुख्य रूप से मौजूद निदेशक मुंशी यादव ने कहा कि निरंतर प्रयास से मुश्किल राह भी आसान हो जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 10:19 AM
जयनगर : सीबीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त एप्रीसिएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर सीबीएसइ 10वीं के परीक्षा में 10 सीजीपीए लानेवाले चार विद्यार्थियों समेत अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुख्य रूप से मौजूद निदेशक मुंशी यादव ने कहा कि निरंतर प्रयास से मुश्किल राह भी आसान हो जाता है. कहा कि सच्ची लगन व सही मार्गदर्शन से किये गये प्रयास का बेहतर नतीजा सामने आता है.
इसे साबित कर दिखाया है एपीएस के विद्यार्थियों ने. कहा कि बच्चों व शिक्षकों ने निरंतर प्रयास कर इस राह को आसान बनाया है. उन्होंने कहा कि सफलता के सकारात्मक सोच जरूरी है. मौके पर शिक्षक मिथलेश कुमार गुप्ता, अर्जुन यादव, कमिल कुजूर, सुशीला एक्का, प्रियंका कौर, अगुस्टीना मिंज, सकलदेव यादव, सीमा कुमारी, रामजन्म सिंह, अनिल पंडित, रतन गुप्ता, आनंद राय, अमृत लाल, प्रिति, मुन्ना राणा, राजेंद्र शर्मा मौजूद थे.
सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी: 10 सीजीपीए लानेवाले प्रियंका कुमारी, सकलदेव यादव, नीतिश कुमार यादव, सोनू कुमार यादव, 9.8 सीजीपीए लानेवाले सूरज कुमार साव, पंकज कुमार यादव, 9.6 सीजीपीए लाने वाले, रोहित कुमार यादव, पंकज कुमार यादव, 9.4 सीजीपीए लानेवाले कन्हाय लाल प्रसाद, पिंटू कुमार यादव, पायल कुमारी, उजाला कुमारी, जलेंद्र कुमार यादव, नवीन भारद्वाज, सीटू कुमार यादव, सहनुर आलम, दिलीप कुमार यादव, शहनाज आलम, अमन कुमार मोदी, प्रीति कुमारी, राहुल शर्मा, आदित्य राज, प्रद्युमन राणा, चंदन प्रसाद को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी.

Next Article

Exit mobile version