योजना से किसानों को जोड़ें: डीसी
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर लगी कार्यशाला कोडरमा : जिला मुख्यालय स्थित बिरसा मुंडा सांस्कृतिक भवन में बुधवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर कार्यशाला लगायी गयी. कार्यशाला में किसानों को कृषि बीमा से होनेवाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि कृषि बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. इसके पूर्व […]
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर लगी कार्यशाला
कोडरमा : जिला मुख्यालय स्थित बिरसा मुंडा सांस्कृतिक भवन में बुधवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर कार्यशाला लगायी गयी. कार्यशाला में किसानों को कृषि बीमा से होनेवाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि कृषि बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 जुलाई है.
इसके पूर्व सभी किसानों को फसल बीमा करवाने का निर्देश दिया गया. मौके पर किसानों को फसल बीमा में लगने वाली राशि व फसल में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की देय राशि संबंधित जानकारी दी गयी. बतौर मुख्य अतिथि डीसी संजीव कुमार बेसरा ने फसल बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने पदाधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ किसानों को इस योजना से जोड़ने का निर्देश दिया.
डीसी ने कहा कि किसानों को ससमय बीज उपलब्ध हो व पंचायत से लेकर गांव स्तर पर शिविर लगा कर बीज वितरण सुनिश्चित करायें. उन्होंने कहा कि कई बार शिकायतें मिलती है कि बीज अधिक दामों पर मिल रही है और अनाधिकृत रूप से कई लोग बीज बेच रहे है.
ऐसे लोगों पर शीघ्र कार्रवाई करें. कहा कि जिन पैक्सों पर किसानों के धान के पैसे बकाये हैं, उन्हें शीघ्र भुगतान किया जाये. डीसी ने कृषि से संबंधित शिकायत के लिए एक सार्वजनिक नंबर जारी करने का निर्देश दिया, ताकि लोग कृषि से संबंधित किसी तरह की जानकारी व शिकायत कर सकें. मौके पर कृषि पदधिकारी ललितेश्वर प्रसाद, सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खलको, पंचायती राज पदाधिकारी रवींद्र प्रसाद सिंह, मत्स्य पदाधिकारी दीपांकर शीट आदि ने अपने-अपने विभागों से संबंधित संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर डोमचांच प्रमुख सत्य नारायण यादव, बीटीएम संतोष कुमार, डीडीएम नाबार्ड हरिदत्त पोद्दार, जिला भू-संरक्षण पदाधिकारी शिवपूजन राम, बीसीओ सुरेंद्र कुमार, शंकर प्रसाद, मिथिलेश कुमार, खालिद हुसैन, तपन कुमार मजूमदार, मोतीलाल पाल मौजूद थे. संचालन युगल किशोर राम ने किया.