दुल्हन इंतजार करती रही, नहीं पहुंची बारात

झुमरीतिलैया : दुलहन घर में बैठ बारात का इंतजार करती रही, पर दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा. वर पक्ष वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ऐन वक्त पर दूल्हा परिवार ने शादी से इनकार कर दिया, तो दुल्हन पक्ष के लोग सन्न रह गये. बेटी की शादी को लेकर की गयी सारी तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 9:32 AM
झुमरीतिलैया : दुलहन घर में बैठ बारात का इंतजार करती रही, पर दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा. वर पक्ष वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ऐन वक्त पर दूल्हा परिवार ने शादी से इनकार कर दिया, तो दुल्हन पक्ष के लोग सन्न रह गये. बेटी की शादी को लेकर की गयी सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी. काफी समझाने के बाद भी जब वर पक्ष के लोग शादी को राजी नहीं हुए, तो मामला तिलैया थाना पहुंच गया. पूरे मामले को लेकर लड़की के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है.
इसमें दूल्हा के साथ ही उसके पिता, भाई व गांव के सदर को आरोपी बनाया गया है. आवेदन में मोरियावां वार्ड नंबर 28 निवासी इस्लाम (पिता- मो मियां) ने कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी जैबू निशा की शादी अकरम रजा (पिता- डाॅ मासूम रजा), निवासी रजानगर मसकेडीह, थाना- चलकुशा, हजारीबाग से की थी.
29 जून गुरुवार की रात उनके यहां बारात आनी थी, पर 28 की ही रात को उनके होनेवाले समधी डाॅ मासूम रजा ने फोन कर कहा कि आपके यहां हम अपने बेटे की शादी नहीं कर सकते. आपने जो तिलक व सौगात के रूप में ढाई लाख रुपये दिये है, वह कम है.
हम बारात लेकर नहीं आयेंगे. उन्हें समझाने का पूरा प्रयास किया, पर वे लोग अतिरिक्त ढाई लाख देने के बाद ही शादी करने की बात पर अड़े रहे. आवेदन में दूल्हा अकरम रजा, उसके पिता डाॅ मासूम रजा व भाई शहादत मियां व गांव के सदर को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने इस संबंध में थाना कांड संख्या 184/17 दर्ज किया है.

Next Article

Exit mobile version