विकास के लिए माले को मौका दें : दीपंकर

झुमरीतिलैया : भाकपा माले ने लोकसभा चुनाव में झारखंड में आठ व बिहार में 23 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. इसमें झारखंड में तीन महिला उम्मीदवार शामिल हैं. उक्त बातें माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने छाबड़ा लॉज में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि चुनाव का मुख्य उद्देश्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 4:10 AM
झुमरीतिलैया : भाकपा माले ने लोकसभा चुनाव में झारखंड में आठ व बिहार में 23 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. इसमें झारखंड में तीन महिला उम्मीदवार शामिल हैं. उक्त बातें माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने छाबड़ा लॉज में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि चुनाव का मुख्य उद्देश्य देश में नीतियों की सरकार बनना है, मगर यहां जन विरोधी नीतियां बन रही हैं. इसमें बदलाव की जरूरत है. क्षेत्र के विकास के लिए माले को एक मौका देने की अपील की.
उन्होंने कहा कि इसको लेकर उन्होंने 10 नीतियां चिह्न्ति की है. इसमें विकास, शासन, शिक्षा आदि शामिल है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इसी को लेकर बदलो नीति, बदलो राज, संसद में जनता की आवाज का नारा दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में भ्रष्ट सरकार है. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई वैकल्पिक नीति नहीं है. सांसद बाबूलाल मरांडी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि श्री मरांडी ने 10 वर्षो तक क्षेत्र की जनता को ठगा है. बाबूलाल मरांडी सबसे विफल सांसद साबित हुए हैं.
जनता के सवालों का जवाब नहीं दे पाने को लेकर वे कोडरमा से दुमका भागे हैं. उन्होंने कहा कि माले नेता राजकुमार यादव हमेशा से जनता के सुख-दुख में साथ रहते आये हैं. 27 मार्च को मरकच्चो में चार बजे उनकी सभा होगी. वहीं परसाबाद में 2.30 बजे सभा होगी. चार अप्रैल को दोहर दो बजे बरकट्ठा, चार बजे जयनगर तथा छह बजे झुमरीतिलैया में सभा होगी. मौके पर राज्य कमेटी सदस्य अनंत गुप्ता, बगोदर विधायक विनोद सिंह, प्रेम प्रकाश, संदीप कुमार, नागेश्वर प्रसाद आदि थे.

Next Article

Exit mobile version