कोडरमा : रांची-पटना रोड स्थित कोडरमा घाटी में शुक्रवार शाम को हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. कोडरमा थाना क्षेत्र के ताराघाटी के पास मिट्टी मोरम लदा दस चक्का ट्रक (नंबर जेएच-12सी-2110) के पलट जाने से उक्त हादसा हुआ. हादसे के बाद ट्रक के ऊपरी हिस्से में बैठी चार महिलाएं व एक पुरुष नीचे दब गए. घाटी में ट्रक पलटने की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव का कार्य शुरू किया, पर जब तक दबे हुए लोगों को निकाला गया सभी की मौत हो चुकी थी.
हादसे की सूचना पर कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह व अन्य भी पहुंचे हुए थे. देर शाम समाचार लिखे जाने तक मृतकों के शव घटनास्थल पर ही पड़े थे और वहां भारी भीड़ जमा थी. जानकारी के अनुसार मेघातरी पंचायत के दिबौर कुसाहना की 40 वर्षीय चंपा देवी पति स्व. भोला भुइयां, 40 वर्षीय रेखा देवी पति सरगुन भुइयां, 25 वर्षीय दिलीप भुइयां पिता कारू भुइयां व उसकी पत्नी के अलावा एक अन्य महिला रेखा देवी लकड़ी लाने जंगल की ओर गई थी. लकड़ी चुनने के बाद घटनास्थल से कुछ ही दूर पहले ही मोरम लदा ट्रक रुकवाकर घर जाने के लिए सभी लोग उसके ऊपर चढ़े थे. ट्रक कोडरमा से रजौली की ओर जा रही थी.इसी दौरान तारा घाटी के पास एक दूसरे वाहन से चकमा खाने पर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से 15 फीट नीचे नाले में जा गिरा. हादसे में चारों महिलाएं व एक पुरुष मोरम के नीचे दब गए. वहीं ट्रक चालक व उप चालक मौके से भागने में सफल रहे.
डीसी, एसपी समेत अन्य पदाधिकारी पहुंचे
इधर, घटना की सूचना के बाद देर शाम करीब सात बजे उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसी प्रवीण कुमार गागराई, पणन सचिव अभिषेक आनंद व अन्य मौके पर पहुंचे. डीसी व एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतकों के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. समाचार लिखे जाने तक अधिकारी मौके पर मौजूद थे और स्थानीय लोगों से बातचीत चल रही थी.