कोडरमा : पत्नी की हत्या का आरोपी मुखिया गिरफ्तार
कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना क्षेत्रअंतर्गत कोलगरमा के मुखिया मनोज साव पिता स्व धर्मदेव साव को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. आरोपी बार-बार चकमा देकर फरार हो जाता था, लेकिन कोडरमा के इंस्पेक्टर आनंद मोहन सिंह ने आज उसे दबोच लिया. उक्त मुखिया पर अपनी पत्नी 36 वर्षीया गीता […]
कोडरमा बाजार : कोडरमा थाना क्षेत्रअंतर्गत कोलगरमा के मुखिया मनोज साव पिता स्व धर्मदेव साव को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. आरोपी बार-बार चकमा देकर फरार हो जाता था, लेकिन कोडरमा के इंस्पेक्टर आनंद मोहन सिंह ने आज उसे दबोच लिया. उक्त मुखिया पर अपनी पत्नी 36 वर्षीया गीता देवी की हत्या करने का आरोपहै.गीतादेवी के पिता और थाना क्षेत्र के चांदेदीह निवासी गिरधारी साव ने अपने दामाद पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया था.
ज्ञात हो कि मुखिया मनोज साव की पत्नी गीता देवी की मौत 18 अप्रैल 2017 को कोलगरमा स्थित उसके ससुराल में हो गयी थी. उक्त मामले को लेकरमृत महिला के पिता ने कोडरमा थाने में हत्या का मामला दर्ज कराते हुए अपनी पुत्री गीता देवी की हत्या करने का आरोप उसके मुखिया पति मनोज साव, मुखिया के भाई महावीर साव और महावीर साव की पत्नी पर लगाते हुए कांड संख्या संख्या 87/17 धारा 498ए /302/120बी के तहत मामला दर्ज कराया था.
दर्ज मामले में मृतका के पिता ने कहा था जबसे उनके दामाद के छोटे भाई की शादी हुई है तब से उनका दामाद उनकी पुत्री के साथ अतिरिक्त दहेज को लेकर मारपीट किया करता था. कई बार इस मामले में पंचायत भी हुई परंतु मारपीट की घटना नहीं रुकी. उसकेबाद दामाद मनोज साव, उसके भाई महावीर साव और महावीर साव की पत्नी ने मिल कर उनकी पुत्री की हत्या कर दी.
दर्ज मामले मेंउन्होंने अपने दामाद पर भाई की पत्नी के साथ गलतसंबंध होने का भी आरोप लगाया था. थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा मामला दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही थी, लेकिन हर बार आरोपी मुखिया फरार होने में सफल रहा. शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह ने अकेले आरोपी के घर स्थित एक विद्यालय में छापामारी कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता पायी.