डॉ मुखर्जी के बताये मार्गों पर चलने का संकल्प

डोमचांच. जयनगर रोड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 116वीं जयंती मनायी. मौके पर उपस्थित लोगों ने डॉ मुखर्जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर उनके बताये मार्गों पर चलने का निर्णय लिया. मौके पर भाजपा नेता रमेश सिंह ने कहा कि अभी से ही लोकसभा चुनाव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 10:17 AM
डोमचांच. जयनगर रोड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 116वीं जयंती मनायी. मौके पर उपस्थित लोगों ने डॉ मुखर्जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर उनके बताये मार्गों पर चलने का निर्णय लिया. मौके पर भाजपा नेता रमेश सिंह ने कहा कि अभी से ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना है. जयंती समारोह पर डोमचांच दक्षिणी पंचायत भवन में पौधरोपण किया गया. मौके पर भाजपा जिला विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विक्रम सिंह परिमल, सांसद प्रतिनिधि भरत नारायण मेहता, रामचंद्र सिंह, मानिक चंद सेठ, रौशन सिन्हा, बसंत मेहता, युवा अध्यक्ष अमरदीप कुमार, नवलशाही मंडल अध्यक्ष शिवलाल सिंह, महामंत्री प्रभाकर लाल रावत, मुकेश रजक मौजूद थे.
कोडरमा बाजार. भारतीय जनता युवा मोरचा कोडरमा नगर पंचायत के तत्वावधान में श्याम प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व नगर अध्यक्ष विजय सिंह द्वारा श्याम प्रसाद मुखर्जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया गया. अध्यक्षता भाजयुमो नगर पंचायत अध्यक्ष सौरव कुमार ने किया. मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश सिंह, जिला भाजपा पिछड़ा मोरचा के महामंत्री विजय निषाद, दीपू सिंह, राजा सिंह, अजय पांडेय, चिकू सिंह, पंकज सिंह, विश्वनाथ सिंह, संजय कुमार, पवन राम, नरेंद्र सिंह, नवीन सिंह, अशोक सिंह, अमोल, बढ़न यादव, सोनू पांडेय, अभिषेक सत्यम मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version