23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां

कोडरमा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, तो दूसरी तरफ छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से समां बांध दिया. कार्यक्रम के शुरुआत में स्वामी विवेकानंद सेंट्रल पब्लिक स्कूल चाराडीह के बच्चों निधि, रानी, अंकिता, रिया, बिंदु सिंह, बॉबी सिंह, विशाखा वर्णवाल, श्रेष्ठा रानी, सृष्टि कुमारी ने […]

कोडरमा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, तो दूसरी तरफ छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से समां बांध दिया. कार्यक्रम के शुरुआत में स्वामी विवेकानंद सेंट्रल पब्लिक स्कूल चाराडीह के बच्चों निधि, रानी, अंकिता, रिया, बिंदु सिंह, बॉबी सिंह, विशाखा वर्णवाल, श्रेष्ठा रानी, सृष्टि कुमारी ने गणेश वंदना की प्रस्तुत दी, तो बाद में नटराज कला केंद्र की वैष्णवी कुमारी, आकांक्षा, विशाखा भदानी, रिया मोदी, अदिती, आरनी ने पीकॉक क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत कर दिल जीत लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के दौरान तालियों की गड़गड़हाट से हॉल गूंजता रहा. कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने इसकी तारीफ की. समापन पर उपायुक्त ने कार्यक्रम के संचालनकर्ता रंजीत सिंह व नटराज कला केंद्र के निदेशक राजेश भदानी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. अतिथियों को प्रभात खबर परिवार की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया गया.
प्रायोजकों का रहा सहयोग: प्रतिभा सम्मान समारोह के स्थानीय प्रायोजक स्वामी विवेकानंद सेंट्रल पब्लिक स्कूल चाराडीह, रामगोविंद ग्रुप आॅफ काॅलेजेज (आरआइटी व आरपीआइ), प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, कोडरमा आयरन स्टील एंड मैन्युफेक्चरिंग एसोसिएशन थे. कार्यक्रम के दौरान उनके प्रतिनिधियों को डीसी ने स्मृति चिह्न भेंट किया.
रामगोविंद ग्रुप ऑफ काॅलेजेज की ओर से एचओडी सर्वजीत रॉय, एसवीसीपीएस की ओर से निदेशक अनिल कुमार व प्राइवेट स्कूल एसो की ओर से सचिव तौफिक हुसैन ने स्मृति चिह्न प्राप्त किया. इसके अलावा कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूल एसो. से जुड़े आदर्श शिशु प्लस टू उवि बाघमारा, आइडिअल प्रोग्रेसिव हाई स्कूल पावर हाउस जयनगर, शारदा विद्या मंदिर योगियाटिल्हा, आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह, आदर्श विद्या मंदिर तिलोकरी, सरस्वती पब्लिक उवि पावर हाउस, चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल असनाबाद, बीआर इंटर नेशनल स्कूल चाराडीह, श्री महेश एकेडमी डोमचांच, क्लोरोफिल झुमरीतिलैया का सहयोग रहा.
आरआइटी ने की छूट की घोषणा: कार्यक्रम के प्रयोजक रामगोविंद ग्रुप ऑफ कॉलेजज की ओर से एचआर हेड एसके रॉय ने संस्थान में इलाके में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष डिग्री व डिप्लोमा कोर्स के लिए नामांकन लेनेवाले छात्रों के लिए 40 फीसदी व छात्राओं के लिए 45 फीसदी छात्रवृत्ति की घोषणा की. वहीं साथ में मुफ्त में लैपटॉप देने की भी घोषणा की.
उन्होंने कहा कि किसी भी आयोजन का मकसद प्रतिभा में निखार लाना होता है और इस तरह का आयोजन कर प्रभात खबर ने बेहतर कार्य किया है.
अभिभावकों ने भी प्राप्त किया सम्मान: कार्यक्रम के दौरान कुछ स्कूलों के बच्चे नहीं पहुंच सके. कई बच्चे उच्चतर कक्षा की पढ़ाई के कारण बाहर चले जाने से शिरकत नहीं कर पाये, तो उनकी जगह उनके अभिभावकों, माता-पिता ने कार्यक्रम में शिरकत की और इस पल के गवाह बने. अपने बच्चों के अच्छे प्रदर्शन पर सम्मान प्राप्त कर अभिभावकों के चेहरे खिले दिखे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel