कोडरमा : अदालत परिसर में बने नये कोर्ट भवन का उदघाटन 15 जुलाई को होगा. इस दिन आयोजित होने वाले उदघाटन समारोह को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है.
बतौर मुख्य अतिथि झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल के अलावा न्यायाधीश रत्नाकर भेंगरा, अनंदा सेन, अनिल कुमार चौधरी व अन्य न्यायाधीश शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार जस्टिस डीएन पटेल सुबह 11:30 बजे कोडरमा पहुंचेंगे. इसके बाद नये कोर्ट भवन, विटनेस शेड का उदघाटन करने के साथ ही पौधरोपण करेंगे. इस दौरान वादी शेड के निर्माण की आधारशिला रखी जायेगी.
