जयनगर : भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में जयनगर में महिलाओं की बैठक जिला योग प्रभारी सह योग शिक्षिका कलावती देवी की अध्यक्षता में हुई. मुख्य रूप से सह राज्य प्रभारी आरती देवी व नगर अध्यक्ष सविता वर्णवाल मौजूद थे.
मौके पर आरती देवी ने कहा कि भागदौड़ के जीवन में योग ने क्रांति का रूप ले लिया है. योग शिक्षक व शिक्षिकाओं का कर्तव्य बनाता है कि वे इससे वंचित लोगों को योग का प्रशिक्षण दिलायें. नगर अध्यक्ष सविता वर्णवाल ने प्राणायाम व अन्य आसन्नों से होनेवाले लाभ की जानकारी देते हुए प्रशिक्षित महिलाओं से नि:शुल्क योग शिविर आयोजित करने को कहा. योग शिक्षक सुनील कुमार ने कहा कि प्रत्येक प्रशिक्षित महिला एक-एक योग शिविर लगायें, ताकि प्रखंड का हर व्यक्ति निरोग रहें. कलावती देवी ने कहा कि योग के माध्यम से लोगों को एकजुट कर देश से भ्रष्टाचार को मिटाना है. उन्होंने कहा कि योग को आंदोलन की तरह चलाना है.
मौके पर उपस्थित महिलाओं ने नियमित योग का संकल्प लिया. बैठक में प्रखंड प्रभारी राधिका देवी, शीला देवी, अंजु देवी, गौरा देवी, सावित्री देवी, विमला देवी, सरोजा देवी, कंचन देवी, अन्नु देवी, सुमित्रा देवी, चिंता देवी, उर्मिला देवी, बुधनी देवी, खुशी कुमारी, मुस्कान कुमारी, पूनम कुमारी मौजूद थे.