उपायुक्त सभागार में लगी पेंशन अदालत
कोडरमा बाजार: उपायुक्त सभागार में मंगलवार को पेंशन अदालत लगायी गयी. अध्यक्षता उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने की. मौके पर उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर सेवानिवृत्त शिक्षकों का प्रोन्नति के बाद वेतन निर्धारण का मामला निष्पादित करें. उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि पेंशन संबंधित जो भी […]
कोडरमा बाजार: उपायुक्त सभागार में मंगलवार को पेंशन अदालत लगायी गयी. अध्यक्षता उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने की. मौके पर उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर सेवानिवृत्त शिक्षकों का प्रोन्नति के बाद वेतन निर्धारण का मामला निष्पादित करें.
उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि पेंशन संबंधित जो भी मामले लंबित हैं, उन पर त्वरित कार्रवाई कर समस्या का निराकरण कर भुगतान सुनिश्चित करें. अदालत में उपविकास आयुक्त आदित्य कुमार आनंद, अपर समाहर्ता प्रवीण गगराई, कार्यपालक दंडाधिकारी रेणु बाला, एलडीएम सुधीर शर्मा, एसबीआइ कोडरमा बाजार के उप प्रबंधक सुशांत कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक परबला खेस, पेंशनर समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी, सचिव नारायण सिंह, साधुराम चौधरी, बलदेव मोदी, गिरजा प्रसाद सिंह, सुभाष शर्मा, बाबू लाल प्रसाद मोदी, कृष्ण कुमार, मो युसूफ समेत काफी संख्या में पेंशनभोगी उपस्थित थे.