सरकार रोजगार देने के बजाय कर रही बेरोजगार : महादेव

झुमरीतिलैया: भाकपा जिला परिषद की बैठक राणीसती सेवा सदन में महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर भाकपा जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि रघुवर सरकार किसान व मजदूर विरोधी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किये थे, मगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 12:21 PM
झुमरीतिलैया: भाकपा जिला परिषद की बैठक राणीसती सेवा सदन में महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर भाकपा जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि रघुवर सरकार किसान व मजदूर विरोधी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किये थे, मगर आज पूर्व से दैनिक मजदूरी पर काम कर रहे मजदूरों को हटाया जा रहा है. विद्युत आपूर्ति तकनीकी श्रमिक जो विगत 10 सालों से सेवा दे रहे हैं, उसमें हजारों श्रमिकों को हटाया गया.

प्रत्येक प्रखंड से 10-10 सेविका- सहायिका को चयनमुक्त किया जा रहा है. सरकार लोगों को रोजगार देने के बजाय बेरोजगार कर रही है. कहा कि सरकार राज्य में तानाशाही रवैया अख्तियार कर रही है. सेविका-सहायिका को चयन मुक्त करने के कार्रवाई के खिलाफ झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन कोडरमा जिला इकाई जिला समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगी. कोडरमा अंचल मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि जिले में बालू उठाव पर रोक लगने के बाद बालू की लूट हो रही है. बिचौलिये व पुलिस की मिलीभगत से तीन से पांच हजार ट्रैक्टर की दर से बालू की कालाबाजारी की जा रही है और जिला प्रशासन मूकदर्शक बना है.

अर्जुन यादव ने कहा कि उच्च न्यायालय रांची ने 15 जून से 15 सिंतबर तक बालू उठाव पर रोक लगा रखी है. इसके बावजूद बालू का उठाव हो रहा है. बैठक को ब्रह्मदेव राणा, रामेश्वर चौधरी, कामेश्वर राणा ने संबोधित किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि भाकपा राष्ट्रीय परिषद द्वारा किसानों की समस्याओं तथा मंदसोर जिला में किसान आंदोलन पर चलायी गयी गोली के खिलाफ 24, 25 व 26 जुलाई को पूरे देश में आयोजित जेल भरो अभियान के तहत भाकपा जिला परिषद कोडरमा व किसान सभा द्वारा 26 को जिला समाहरणालय के समक्ष जेल भरो कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

इसकी सफलता के लेकर छह सदस्यीय उप समिति बनायी गयी. इसमें महेश प्रसाद सिंह अध्यक्ष के अलावा प्रकाश रजक, कामेश्वर राणा, धनंजय यादव, छोटे लाल यादव, सच्चिदानंद पांडेय शामिल हैं. मौके पर राजेश सिंह, प्रदीप रजक, काली सिंह, रमेश यादव, रामचंद्र यादव, बसमतिया देवी, किशोर चौधरी, त्रिलोकी महतो, सरिता रानी, सोनिया देवी, गोविंद रजक, जागेश्वरी देवी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version