कार्यकारी अध्यक्ष व थाना प्रभारी में नोक-झोंक

झुमरीतिलैया; शहर के रेलवे रैक प्वाइंट, आरएलएसवाइ काॅलेज झलपो रोड से होते हुए विश्रामबाग रोड व अड्डी बंगला में ट्रकों की आवाजाही को लेकर लागू नो इंट्री के मुद्दे पर शुक्रवार को श्रम कल्याण केंद्र सभागार में बैठक हुई. एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में हुई बैठक में ट्रक आॅनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 1:11 PM

झुमरीतिलैया; शहर के रेलवे रैक प्वाइंट, आरएलएसवाइ काॅलेज झलपो रोड से होते हुए विश्रामबाग रोड व अड्डी बंगला में ट्रकों की आवाजाही को लेकर लागू नो इंट्री के मुद्दे पर शुक्रवार को श्रम कल्याण केंद्र सभागार में बैठक हुई. एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में हुई बैठक में ट्रक आॅनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों व आम लोगों की राय ली जानी थी, पर बैठक के दौरान नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार यादव व तिलैया थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर आमने-सामने हो गये.

कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा संबोधन के दौरान थाना घेराव को लेकर बात कहे जाने पर थाना प्रभारी ने आपत्ति जतायी. इसके बाद बीच बैठक में ही बात बढ़ती चली गयी. बात इतनी बढ़ी कि थाना प्रभारी बीच बैठक से निकल कर चले गये.

उनका कहना था कि कोई भी समस्या का समाधान थाना घेराव नहीं हो सकता है. हालांकि, इससे पूर्व नो इंट्री के मुद्दे पर कुछ लोगों ने अपनी राय रखते हुए प्रशासनिक पदाधिकारियों को सुझाव दिया. लोगों ने कहा कि वर्तमान में लागू सुबह आठ बजे से रात 8:30 तक की नो इंट्री व्यवहारिक नहीं है. इसे बदलने की जरूरत है. एक-दो लोगों ने नो इंट्री का समय स्कूल के समय करने का सुझाव दिया. इसके लिए सुबह सात से 10 व दोपहर एक से चार बजे तक का समय नो इंट्री का रखने की मांग रखी गयी. मौके पर मौजूद एसडीओ ने बताया कि बैठक में आये सुझावों को डीसी के समक्ष रखा जायेगा. इसके बाद कोई अंतरिम निर्णय होगा. बैठक में मौजूद कुछ लोगों ने रैक प्वाइंट को पूरी तरह पिपराडीह चंदवारा में शिफ्ट करने की बात कही, ताकि जाम की समस्या से शहर को निजात मिल सकें. मौके पर एसडीपीओ अनिल शंकर, सीओ अशोक राम, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज झा, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह, राजद जिलाध्यक्ष अनवारूल हक, ट्रक आॅनर्स एसोसिएसन के अध्यक्ष शंकर यादव, महामंत्री विजय सिंह, मंत्री पुरुषोतम सलूजा, उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह, अवतार सिंह, विनोद सिंह, रामू कुमार, टुड्डू सिंह, सुनील लोहिया, अजय सिंह, पार्षद बसंत सिंह, आशीष भदानी, घनश्याम तुरी, पिंकी जैन, मंजूर आलम, ओमप्रकाश दास, किशोरी लाल अग्रवाल, राम बालक चौधरी, कांग्रेस के राजेश यादव, मो मकसूद, मो सलीम उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version