जीएसटी पर की गयी परिचर्चा
झुमरीतिलैया: रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के तत्वावधान में वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता रोटरी की अध्यक्ष संगीता शर्मा ने की. मुख्य अतिथि प्रदीप हिसारिया का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. श्री हिसारिया ने जीएसटी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. इस दौरान मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रसन्नजीत हाजरा […]
झुमरीतिलैया: रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के तत्वावधान में वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता रोटरी की अध्यक्ष संगीता शर्मा ने की. मुख्य अतिथि प्रदीप हिसारिया का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. श्री हिसारिया ने जीएसटी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की.
इस दौरान मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रसन्नजीत हाजरा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. उल्लेखनीय है कि गत एक जुलाई को आयोजित रक्तदान शिविर में भाग मॉडर्न पब्लिक स्कूल के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया था. वहीं रो. राजेंद्र मोदी मेजर डोनर, ज्योति झा, सुधीर कुमार, विनोद रजक, गोपाल सर्राफ का जन्मदिन पर केक काट उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गयी. मौके पर बेबी देवी के चेरेस्मिया बीमारी से ग्रसित पुत्र के इलाज के लिए रोटरी क्लब द्वारा 30 हजार रुपये का चेक दिया.