10 बिरहोर परिवार, शौचालय मात्र एक

10 घर के इस टोले के बिरहोरों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं डोमचांच : प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र ढाब पंचायत स्थित नावाडीह टोला के वार्ड नंबर तीन के बिरहोर टोले की स्थिति काफी दयनीय है. ढाब पंचायत को कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र राय ने आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है. इसके बावजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 1:37 PM
10 घर के इस टोले के बिरहोरों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं
डोमचांच : प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र ढाब पंचायत स्थित नावाडीह टोला के वार्ड नंबर तीन के बिरहोर टोले की स्थिति काफी दयनीय है. ढाब पंचायत को कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र राय ने आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है.
इसके बावजूद इसके 10 घर के इस बिरहोर टोले के बिरहोरों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है. उन्हें न तो शुद्ध पानी मिल पा रहा है व न ही उनके बच्चों को शिक्षा मिल रही है. स्वास्थ्य सुविधाओं का भी घोर अभाव है. प्रकाश बिरहोर, दासो बिरहोर, मंगर बिरहोर, सिंगेसर बिरहोर, बालदेव बिरहोर, शनिचर बिरहोर, पूजा बिरहोरिन, मतलू बिरहोर, सहदेव बिरहोर, नीलमणि बिरहोरिन को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है. लेकिन सिर्फ एक ही आवास बन रहा है. यहां एक मात्र शौचालय है. ढाब पंचायत की मुखिया सुशीला देवी ने बताया कि यहां के बिरहोरों के पास न तो आधार कार्ड है और न बैंक खाता से जुड़ा है. इसके लिए प्रयास जारी है. प्रभात खबर की टीम जब इस टोला में पहुंची, तो देखा कि लीलमुनि बिरहोरिन बीमार हालत में घर के बाहर बैठी थी, उसका हाथ टूटा था
उन्होंने कहा कि करबौ, बैठल हिओ, हमनी के बहुत तकलीफ हौ. घरा से पानी चुऔ हौ. उनके साथ संगर बिरहोर, करण बिरहोर, मंजू बिरहोर साथ में थी. सभी बिरहोर के बारे में पता चला कि ढिबरा चुनने गये है. बरसात के मौसम में इन बिरहोरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सरकारी योजनाओं में सिर्फ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, अब यह देखना है कि आवास कब तक मुहैया कराये जाते है.

Next Article

Exit mobile version