15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोटरी क्लब के कार्य समाज हित में व्यापक : निधि खरे

झुमरीतिलैया: रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा का 58वां पदस्थापना समारोह (सत्र 2017-18) रविवार को शिव वाटिका में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण व शंख ध्वनि के साथ हुई. बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार की कार्मिक सचिव निधि खरे व विशिष्ट अतिथि उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा शामिल थे. अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत […]

झुमरीतिलैया: रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा का 58वां पदस्थापना समारोह (सत्र 2017-18) रविवार को शिव वाटिका में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण व शंख ध्वनि के साथ हुई. बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार की कार्मिक सचिव निधि खरे व विशिष्ट अतिथि उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा शामिल थे. अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. अध्यक्षता रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रामरतन महर्षि व संचालन मॉडर्न पब्लिक स्कूल की उप प्राचार्या सानंदा चौधरी ने किया. अतिथियों का रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. वरिष्ठ रोटेरियन सुरेश कुमार जैन ने विश्व स्तर पर रोटरी द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला. जबकि रोटरी सचिव अमित कुमार ने वर्ष 2016-17 में रोटरी क्लब की गतिविधियों की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की.
पदस्थापना समारोह में सत्र 2017-18 के अध्यक्ष पद के लिए संगीता शर्मा को डिस्ट्रिक 3250 जोन 12 से आये हुए विशेष अतिथि असिस्टेंट गर्वनर रोटेरियन शिवप्रकाश बागडिया ने कॉलर पहना कर पदभार ग्रहण कराया. वहीं नये सचिव अमित कुमार को पूर्व अध्यक्ष कैलाश चौधरी ने पिन पहना कर पदभार ग्रहण कराया. पदभार ग्रहण के बाद संगीता शर्मा ने कहा कि महिला रोटरी अध्यक्ष होने के कारण महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के स्वास्थ्य व हाइजिंग के प्रति कार्य करना उनका दायित्व बनता है. उन्होंने कहा कि देश में 12 प्रतिशत महिलाएं ही सेनेट्री नेपकिन को उपयोग में लाती है. बाकी 88 प्रतिशत या तो उससे अनभिज्ञ है या इसका क्रय नहीं कर पाती.

इसके लिए एक लोकास्ट सेनेट्री नेपकिन मशीन रोटरी के सहेली सेंटर में लगवाया जायेगा. शहर की स्वच्छता को लेकर नगर पर्षद के साथ मिल कर नो प्लास्टिक जोन व कचड़ा जोन बनाने की दिशा में कार्य होगा. इसके अलावा डायलेसिस सेंटर व आइस कास्केट रोटरी द्वारा जल उपलब्ध कराया जायेगा. कार्मिक सचिव निधि खरे ने कहा कि रोटरी क्लब का कार्य समाज हित में व्यापक है, लोग इसका लाभ भी उठा रहे है. उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके लोगों के बीच सुविधाएं पहुंचे इसके लिए जन जागरूकता जरूरी है. उन्होंने रोटरी आई हॉस्पीटल व डाॅ संगीता प्रसाद की प्रशंसा करते हुए कहा कि डाॅक्टरी का पेशा सेवा के लिए होता है. उन्होंने कोडरमा जैसे जगहों के लिए रोटरी आई हॉस्पीटल में कोर्निया ट्रांस प्लांट की व्यवस्था करने की जरूरत बतायी, ताकि नेत्रहीन लोगों के आंखों में रोशनी मिल सके. उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने भी रोटरी क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज सेवा में रोटरी अग्रणी है. असिस्टेंट गवर्नर शिव प्रकाश बागडिया ने कोडरमा में जल्द ही डायलेसिस सेंटर खुलवाने का आश्वासन दिया. इसके पूर्व गत सत्र के विशेष कार्य के लिए प्रिसिडेंसियल अवार्ड का वितरण किया गया.

वहीं पांच नये सदस्यों रितेश दुग्गड़, कवि याग्निक, स्मिता सरॉफ, प्रदीप हिसारिया, डाॅ विनीत सिंह को रोटरी की सदस्यता दिलायी गयी. रोटरी के कार्यों को बढ़ाने के लिए शहर के दो स्कूलों मॉडर्न पब्लिक स्कूल व सेक्रेट हर्ट स्कूल में इंट्रेक्ट क्लब की स्थापना की गयी. धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार ने किया. मौके पर भाजपा नेता रमेश सिंह, शंकर चौधरी, ज्योति झा, दीपक छाबड़ा मौजूद थे. समारोह के दौरान मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel