22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक कॉलेज की चिह्नित जमीन की जांच के लिए बनी टीम

जयनगर: पॉलिटेक्निक कॉलेज के निर्माण के लिए विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव द्वारा किया गया प्रयास अब रंग लाने लगा है. प्रखंड के गोहाल में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त होता दिख रहा है. उक्त भवन के निर्माण के लिए अंचल द्वारा चिह्नित भूमि प्रतिवेदन के […]

जयनगर: पॉलिटेक्निक कॉलेज के निर्माण के लिए विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव द्वारा किया गया प्रयास अब रंग लाने लगा है. प्रखंड के गोहाल में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त होता दिख रहा है. उक्त भवन के निर्माण के लिए अंचल द्वारा चिह्नित भूमि प्रतिवेदन के आलोक में झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने पॉलिटेक्निक कॉलेज कोडरमा के प्रभारी प्राचार्य को पत्रांक संख्या 1616 दिनांक एक अगस्त के तहत टीम गठित कर उक्त चिह्नित भूमि की जांच का निर्देश जारी किया है.

टीम में प्राचार्य के अलावा दो व्याख्याता होंगे. पत्र में कहा गया है कि उक्त कॉलेज भवन के निर्माण के लिए जयनगर अंचल के ग्राम गोहाल के खाता नंबर 70, प्लॉट नंबर 1666, रकवा पांच एकड़ प्रतिभूमि चिह्नित की गयी है. गठित टीम जांच कर प्रतिवेदित करेंगी कि चिह्नित भूमि समतल है या नहीं. वहां पानी, बिजली व यातायात सुगम है या नही. संयुक्त सचिव ने पत्र की प्रतिलिपि आवश्यक कार्रवाई के लिए उपायुक्त कोडरमा को प्रेषित किया है.

लोगों ने दी बधाई: पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन निर्माण का कार्य आगे बढ़ता देख क्षेत्र के लोगों ने इसके लिए विधायक प्रो यादव को बधाई दी है. बधाई देनेवालों में विधायक प्रतिनिधि महेंद्र दास, महावीर यादव, दामोदर यादव, मंडल अध्यक्ष विवेक साव, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी, महेंद्र राणा, गजेंद्र साव, उमेश यादव, अरुण यादव, खूब लाल यादव, महादेव यादव, पूर्व पंसस अर्जुन चौधरी, मुकेश यादव, प्रदीप यादव, राजकुमार नायक, पूर्व प्रमुख संगीता देवी आदि के नाम शामिल हैं.

कॉलेज निर्माण शीघ्र मूर्त रूप लेगा : विधायक

सरकार के संयुक्त सचिव द्वारा जारी पत्र के बाद विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जयनगर में पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण शीघ्र मूर्त रूप लेगा. इस पत्र के बाद प्रशासनिक महकमा इस कार्य को आगे बढ़ायेगा. उन्होंने कहा कि विधायक बनने के पहले से ही उन्होंने सोच रखा था कि जयनगर क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना करायेंगे. आज उनका और क्षेत्र का यह सपना मुख्यमंत्री रघुवर दास व शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव की पहल पर साकार होने लगा है. कहा कि वे लगातार इसके लिए प्रयासरत थे. अब इस क्षेत्र के लोगों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए डोनेशन देकर दूर पढ़ने जाने की जरूरत नहीं होगी. उक्त कॉलेज भवन में उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विभाग द्वारा कौशल विकास के कई प्रशिक्षण भी दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें