14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी अस्पताल से नवजात गायब डॉक्टर पर बच्चा बेच देने का आरोप

झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल गीता क्लीनिक के डाॅक्टर अरुण कुमार अबोध पर एक महिला ने अपना बच्चा बेच देने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने तिलैया थाना में मामला दर्ज कराया है. हालांकि, डाॅक्टर के अनुसार, महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया था और इस संबंध में परिजनों को जानकारी देने […]

झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल गीता क्लीनिक के डाॅक्टर अरुण कुमार अबोध पर एक महिला ने अपना बच्चा बेच देने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने तिलैया थाना में मामला दर्ज कराया है. हालांकि, डाॅक्टर के अनुसार, महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया था और इस संबंध में परिजनों को जानकारी देने के साथ ही बच्चे को उन्हें दिखाया भी गया था.
तिलैया थाना में यदुटांड निवासी ममता देवी ने आवेदन देकर कहा कि दो अगस्त को वह प्रसव के लिए गीता क्लीनिक में भरती हुई. यहां डाॅक्टर अरुण कुमार अबोध ने कहा कि प्रसव कराना पड़ेगा, क्योंकि सात माह का गर्भ पेट में है व प्रसव पीड़ा हो रही है. रात करीब दस बजे डाॅ अबोध ने प्रसव कराया और भाई छोटन साव को कहा कि बच्चा ठीक है. आप काउंटर पर पैसा जमा कर दीजिए. डाॅक्टर के कहने पर भाई ने काउंटर पर पांच हजार रुपये जमा कर दिये.
आधा घंटे बाद डाॅक्टर ने कहा कि आपका बच्चा मृत पैदा हुआ, इसलिए उसे फेंक दिया गया. काफी मिन्नत करने पर भी क्लीनिक ने न मृत बच्चा व न ही जीवित बच्चा दिया. महिला ने आशंका जतायी है कि उसके नवजात बच्चे को डाॅक्टर ने बेच दिया है या उसका गैरमानवीय व्यापार कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें