9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्रेड हर्ट व ग्रिजली स्कूल को प्रथम स्थान

झुमरीतिलैया: सहोदया कांप्लेक्स के तत्वावधान में जिले के सीबीएसइ स्कूलों के बीच इंटर स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को सेक्रेड हर्ट स्कूल में हुआ. वाद-विवाद का विषय था ‘जीएसटी देश के लिए अच्छा या बुरा. छात्रों ने पक्ष व विपक्ष में अपने तर्क दिये. एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने कार्यक्रम को सराहा और कहा […]

झुमरीतिलैया: सहोदया कांप्लेक्स के तत्वावधान में जिले के सीबीएसइ स्कूलों के बीच इंटर स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को सेक्रेड हर्ट स्कूल में हुआ. वाद-विवाद का विषय था ‘जीएसटी देश के लिए अच्छा या बुरा. छात्रों ने पक्ष व विपक्ष में अपने तर्क दिये. एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने कार्यक्रम को सराहा और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों का उतरोत्तर विकास होता है.

उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को सरकारी स्कूलों में भी कराने की जरुरत बतायी. प्रतियोगिता में निर्णायक की भमिका सेल टैक्स ऑफिसर अक्षय कुमार, अधिवक्ता प्रदीप हिसारिया व प्रो अजय प्रताप ने निभायी. इसमें प्रदर्शन के आधार पर जीएसटी के पक्ष में बोलने के लिए ग्रिजली विद्यालय की दिव्यांशी को प्रथम, डीएवी स्कूल की तनीषा जैन द्वितीय, मॉडर्न पब्लिक स्कूल की सुहानी को तृतीय स्थान मिला, जबकि विपक्ष में बोलने के लिए सेक्रेड हर्ट स्कूल की श्रुति गौतम को प्रथम स्थान, मेरेडिअन एकेडमी की रिया कुमारी, अस्मि आर्या को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा ग्रिजली की छात्रा आइंड्रिला मंडल व सैनिक स्कूल तिलैया के विवेक भारती को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला. लक्की ड्रॉ की विजेता डीएवी की तनिषा जैन बनीं. परिणाम की घोषणा निर्णायक प्रो अजय प्रताप सिंह ने की. विजेताओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न दिया गया.

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजन कुमार व छात्रा दिप्ती कुमारी, मिनाक्षी राय ने किया. प्रतियोगिता में माडर्न पब्लिक स्कूल, डीएवी, ग्रिजली विद्यालय, आदर्श प्लस टू उवि मधवाटांड़, मेरेडिअन एकेडमी, सैनिक स्कूल तिलैया, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्रेड हर्ट स्कूल, मंजूला मेमोरियल स्कूल डोमचांच के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, डीएवी के प्राचार्य सह सहोदया के अध्यक्ष ओपी यादव, मेरेडिअन के निदेशक डॉ. निवास कुमार, ग्रिजली विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, आरएलएसवाइ कालेज के प्रो कमलेश कुमार कमल, जेजे कालेज के डॉ धनंजय कुमार धीरज, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य अमरेंद्र नारायण दत्त, मॉडर्न पब्लिक स्कूल की संचालिका संगीता शर्मा, प्राचार्य पी. हाजरा व कबड्डी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मौजूद थे. सेक्रेड हर्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार व प्राचार्य शैलेश कुमार ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया. अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. प्राचार्य शैलेश कुमार ने स्वागत भाषण दिया, जबकि श्रेया व श्रीशा एंड ग्रुप ने स्वागत गान पेश किया.

कार्यक्रम के अंत में निर्णायकों को भी स्कूल की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया गया. इस अवसर पर सेक्रेड हर्ट के शिक्षक कमलदीप साव, कोआर्डिनेटर सुबोध झा, संदीप सिन्हा, राहुल कुमार, मनोज पांडेय, रजनी बाला, एकता सिन्हा, अल्का वर्मा, मेरेडिअन के शिक्षक सुभय कुमार, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षक विजय मिश्र समेत कई लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक राजन कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें