11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ओवरब्रिज का काम रोका

नक्शे में तब्दीली का आरोप, ग्रामीणों ने झुमरीतिलैया : नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 26 के मोरियावां, मडुआटांड तथा यदुटांड के ग्रामीणों ने शनिवार को मडुआटांड में बन रहे कोडरमा-हजारीबाग रेल लाइन के अर्ध निर्मित ओवरब्रिज के कार्य का रोक दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त ओवरब्रिज का निर्माण रेलवे के इंजीनियर व […]

नक्शे में तब्दीली का आरोप, ग्रामीणों ने

झुमरीतिलैया : नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 26 के मोरियावां, मडुआटांड तथा यदुटांड के ग्रामीणों ने शनिवार को मडुआटांड में बन रहे कोडरमा-हजारीबाग रेल लाइन के अर्ध निर्मित ओवरब्रिज के कार्य का रोक दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त ओवरब्रिज का निर्माण रेलवे के इंजीनियर व रांची के संवेदक द्वारा कराया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में रेलवे द्वारा पूर्व में बनाये गये नक्शे के अनुसार कार्य नहीं करा कर नक्शे को बदल दिया गया है. लोगों का आरोप है कि इससे सड़क संकीर्ण हो जायेगी और मुश्किलें बढ़ेंगी.

लोगों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों की मानें, तो ओवरब्रिज में पड़ने वाली जमीन को बचाने को लेकर नक्शे को दरकिनार कर सड़क को संकीर्ण कर दिया गया है और निर्माण कार्य कराया जा रहा है. शनिवार को ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगायी. ग्रामीणों की मांग है कि ठेकेदार व अभियंता को निर्देश दिया जाये कि नये नक्शे को रद्द करते हुए पुराने नक्शे के अनुसार कार्य कराया जाये. अन्यथा दस अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में ग्रामीण मतदान का बहिष्कार करेंगे.

ग्रामीणों ने यह भी निर्णय लिया है कि चुनाव प्रचार के लिए किसी भी प्रत्याशी को गांव में घुसने नहीं देंगे. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में हम लोगों ने सड़क के दोनों तरफ गार्डवाल की मांग की थी, मगर अभियंता द्वारा नक्शे में गार्डवाल का जिक्र नहीं होने की बात कह कर टाल मटोल किया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि जमीन मालिक के खाता संख्या एक, प्लाट नंबर 1246 को बचाने के लिए षड़यंत्र के तहत नये नक्शे के साथ काम किया जा रहा है. मौके पर ईश्वर यादव, बैजनाथ गिरि, बालेश्वर यादव, महेंद्र चौधरी, सुधीर शर्मा, धमेर्ंद्र चौधरी, बलराम यादव, जुगेश्वर यादव, संजय पांडेय, देवकी पंडित, विजय राम, उमेश राणा, नंदलाल यादव, रामचंद्र राणा, नारायण यादव, कलीमुद्दीन, अख्तर मियां, आलमगीर मियां, भुनेश्वर मोदी, रघुनाथ मोदी, गोलू पांडेय, भुनेश्वर गिरि सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

उपायुक्त से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल: वार्ड नंबर 26 के पार्षद दिलीप शर्मा व पूर्व पार्षद ज्ञानी पांडेय का कहना है कि यदि प्रशासन द्वारा हमें इंसाफ नहीं मिला, तो ग्रामीण महिला पुरुष व बच्चे समेत डीसी कार्यालय के समक्ष धरना -प्रदर्शन करेंगे. इसे लेकर एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से भी मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें