कन्हैया कुमार की सभा से पहले तोड़फोड़, हंगामा

कोडरमा में लांग मार्च का विरोध कोडरमा/झुमरीतिलैया : एआइएसएफ व एवाइआइएफ के बैनर तले कन्याकुमारी से निकला लॉंग मार्च रविवार की शाम जब झुमरी तिलैया पहुंचा तो मार्च से लेकर सभा तक में बजरंग दल व भाजपा समर्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. भारी हंगामे व विरोध के बीच जेएनयू छात्र संघ के पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 11:41 AM
कोडरमा में लांग मार्च का विरोध
कोडरमा/झुमरीतिलैया : एआइएसएफ व एवाइआइएफ के बैनर तले कन्याकुमारी से निकला लॉंग मार्च रविवार की शाम जब झुमरी तिलैया पहुंचा तो मार्च से लेकर सभा तक में बजरंग दल व भाजपा समर्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. भारी हंगामे व विरोध के बीच जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की सभा हुई.
हालांकि, पूरे मामले में पुलिस प्रशासन की लापरवाही दिखी. सभा के विरोध की तैयारी काफी दिनों से की जा रही थी. संभावित विरोध होने की सूचना आयोजनकर्ताओं ने पहले ही प्रशासन को लिखित रूप से दी थी, पर समय रहते कोई कार्रवाई नहीं किये जाने का असर रविवार को दिखा.
दोनों ओर से निकली रैली : दोपहर तीन बजे एक तरफ आयोजनकर्ताओं की ओर से कला मंदिर से रैली निकाली गयी, वहीं विरोध में बजरंग दल व भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं ने काला झंडा के साथ प्रदर्शन किया.
यहां से ये लोग आयोजन स्थल ब्लाॅक मैदान पहुंच गये और कन्हैया के आने से पहले ही एक बार टकराव होते-होते टला. पुलिस ने इन लोगों को खदेड़ दिया, तो प्रदर्शनकारी रांची-पटना रोड इंदरवा बस्ती चौक पहुंच गये.
यहां विशाल भदानी के नेतृत्व में टायर जलाकर रोड जाम करने का प्रयास किया गया, जिसे एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ अनिल शंकर व अन्य पदाधिकारियों ने हटा दिया. इतना कुछ घंटों से होता रहा, पर पुलिस प्रशासन ने एहतितायन किसी को हिरासत में नहीं लिया, बल्कि प्रदर्शन कर रहे लोगों को यूं ही समझा बुझा कर जाने दिया. यही कारण रहा की जब कन्हैया भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभा स्थल पर पहुंचे, तो विशाल भदानी के नेतृत्व में ही कुछ युवकों ने भीड़ में से काला झंडा दिखाना शुरू कर दिया. हंगामा करनेवाले लोगों को पुलिस पकड़ कर ले गयी. इसी बीच कुछ युवकों ने आयोजन स्थल से कुछ दूरी पर बाउंड्रीवाल तोड़ कर सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने भगाना चाहा तो पथराव शुरू कर दिया. हालांकि, इसमें किसी को चोट आने की सूचना नहीं है. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को संभाला. इधर, यहां के बाद कुछ प्रदर्शनकारियों ने ओवरब्रिज के पास खड़ी लॉंग मार्च में शामिल रथ में तोड़ फोड़ करते हुए शीशे तोड़ दिये.
हिरासत में लिए गये विशाल भदानी सहित अन्य को छोड़ा
सभा स्थल पर एसडीओ, एसडीपीओ के अलावा सीओ अशोक राम, बीडीओ मिथलेश चौधरी, प्रभारी थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान, चंदवारा थाना प्रभारी विनोद कुमार भी मौजूद थे. इनकी मौजूदगी में हंगामा व काला झंडा दिखाया गया और पुलिस देखती रही. बाद में वरीय पदाधिकारियों ने हस्तक्षेप कर विशाल भदानी व अन्य को हिरासत में लिया. इस तरह की स्थिति को लेकर एसडीपीओ व प्रभारी थाना प्रभारी के बीच थोड़ी तीखी बातचीत भी हुई. इसके बाद थाना प्रभारी चले गये. हिरासत में लिए गये लोगों को देर रात छोड़ भी दिया गया.
रथ में तोड़फोड़ को लेकर मामला दर्ज
रथ में तोड़फोड़ को लेकर तिलैया थाना में देर रात करीब आठ बजे आवेदन दिया है. इसके आधार पर पुलिस ने अविनाश कुमार, नीरज सिंह, शंकर साव, अंकित रंजन, कृष्ण चौधरी, आशुतोष कुमार, सूरज कुमार, सोनू सिंह, गौतम चंद्रवंशी, गोपाल सिंह व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version