झारखंड में जनता के सपने चूर हो रहे हैं : श्याम सिंह

कोडरमा बाजार: झामुमो जिला कमेटी की बैठक वर्णवाल धर्मशाला में जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि झारखंड अलग हुआ था, तो लोगों को लगा कि इस प्रदेश का चहुमुखी विकास होगा. जनता के बीच खुशहाली आयेगी, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ. आज जनता के सपने चूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 1:07 PM
कोडरमा बाजार: झामुमो जिला कमेटी की बैठक वर्णवाल धर्मशाला में जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि झारखंड अलग हुआ था, तो लोगों को लगा कि इस प्रदेश का चहुमुखी विकास होगा. जनता के बीच खुशहाली आयेगी, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ. आज जनता के सपने चूर हो रहे हैं. पूरे झारखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली आदि का बुरा हाल है. आदिवासियों को बसाने के बजाय उसे उजाड़ा जा रहा है. इन सभी समस्याओं को लेकर 19 सितंबर को जिला समाहरणालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. गोपाल यादव ने कहा कि विद्यालयों में आवश्यकता अनुसार शिक्षक नहीं हैं.
अस्पतालों में चिकित्सक व दवा की कमी है. गंगा प्रसाद यादव व प्रो उमेश राम ने कहा कि आदिवासियों की जमीन छिनने के लिए सरकार सीएनटी एसपीटी एक्ट में बदलाव करने की साजिश कर रही है. गैरमजरूआ जमीन की बिक्री पर रोक लगाकर मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है.

छात्र मोर्चा जिला सचिव ने कहा कि आज भी लोगों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल रहा है. पारा शिक्षकों की जायज मांगे नहीं मानी जा रही है. मौके पर जिला सचिव कामेश्वर वर्मा, गोपाल यादव, केंद्रीय सदस्य गंगा प्रसाद यादव, प्रो उमेश राम, धनश्याम सिंह घटवार, जेपी सिंह, निर्मला तिवारी, रेखा देवी, रंजीत कुमार, संदीप कुमार पांडेय, अशोक सिंह, श्रीकांत यादव, गणेश राम, दिवाकर तिवारी, अर्जुन महतो, मंजू देवी, चंपा देवी, बैजनाथ मेहता, नंद किशोर मेहता, ब्रह्मदेव यादव, गोपी यादव, बाबूलाल, किशोर राणा, सुरेंद्र सिंह, चंद्रदेव यादव, रामेश्वर यादव, बनवारी यादव, अजय यादव, नौशाद आलम, नकुल यादव, बालदेव यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version