डीसी ने पीएमजी दिशा कार्यक्रम की समीक्षा की

कोडरमा बाजार: उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में पीएमजी दिशा की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री डिजिटल (पीएमजी दिशा) साक्षर कार्यक्रम के तहत अब उच्च विद्यालयों के छात्र छात्राओं को बनाये जा रहे कंप्यूटर साक्षर से संबंधित जानकारी ली गयी. इसमें पाया गया कि 14183 के विरुद्ध 13300 छात्र-छात्राओं का निबंधन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 1:50 PM
कोडरमा बाजार: उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में पीएमजी दिशा की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री डिजिटल (पीएमजी दिशा) साक्षर कार्यक्रम के तहत अब उच्च विद्यालयों के छात्र छात्राओं को बनाये जा रहे कंप्यूटर साक्षर से संबंधित जानकारी ली गयी. इसमें पाया गया कि 14183 के विरुद्ध 13300 छात्र-छात्राओं का निबंधन कर उन्हें कंप्यूटर साक्षर बनाया जा रहा है.

अभी तक 1704 छात्र छात्राओं को साक्षर करने के उपरांत प्रमाण पत्र दिया जा चुका है. बैठक में चार शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश देते हुए डीसी ने बैठक में मौजूद विभिन्न उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/ शिक्षकों को प्रज्ञा केंद्रों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संपन्न कराने व लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश दिया.

साथ ही शेष छात्र-छात्राओं का निबंधन एक सप्ताह के अंदर करने आदि का निर्देश दिया. मौके पर डीआइओ सुभाष यादव, इडीएम राजदेव महतो, उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक-शिक्षक, प्रज्ञा केंद्र संचालक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version