प्रशासन खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाने को लेकर प्रयासरत, आज से खुले में शौच करते पकड़ाये, तो लगेगा जुर्माना

कोडरमा: जिला प्रशासन कोडरमा को जल्द ही खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाने को लेकर प्रयासरत है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत कोडरमा में दिये गये लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण का कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है. जिले के कई पंचायत ओडीएफ घोषित हो चुके हैं. कुछ प्रखंडों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 1:05 PM
कोडरमा: जिला प्रशासन कोडरमा को जल्द ही खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाने को लेकर प्रयासरत है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत कोडरमा में दिये गये लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण का कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है. जिले के कई पंचायत ओडीएफ घोषित हो चुके हैं. कुछ प्रखंडों में ओडीएफ सेलीब्रेशन का कार्यक्रम भी हो चुका है. खुले में शौच जाने से लोगों को रोकने के लिए लगातार चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के बावजूद कुछ लोग खुले में ही शौच जा रहे हैं.

ऐसे में इस पर रोक लगाने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार से अगर कोई व्यक्ति खुले में शौच करते पकड़ा गया तो उससे पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. विभाग पहले फेज में यह कार्रवाई कोडरमा प्रखंड के चाराडीह व झूमरी पंचायत के चिह्नित जगहों पर करेगा. इससे पहले दो दिनों तक लोगों को चेतावनी देने का काम किया गया.

मंगलवार को भी इन जगहों पर रोको-टोको अभियान चला. इस दौरान खुले में शौच करने से लोगों को रोका गया. साथ ही उन्हें दो घंटे तक बैठा कर रखा गया. अभियान में बीडीओ मिथलेश चौधरी, सीओ अशोक राम, एसबीएम के जिला को-आर्डिनेटर राजदेव पांडेय, जेइ सुनील कुमार, रोहित कुमार व अन्य शामिल थे.

राजदेव पांडेय ने बताया कि अभियान के दौरान पहले दिन जहां 10 लोगों को खुले में शौच जाते पकड़ा गया. वहीं मंगलवार को चार लोगों को पकड़ कर चेतावनी दी गयी. उन्हें दो घंटे तक बैठा कर भी रखा गया. उन्होंने बताया कि इन पंचायतों के ओडी प्वाइंट चिह्नित किये गये हैं. उक्त जगहों पर खुले में शौच करनेवालों से बुधवार को जुर्माना वसूलने की कार्रवाई होगी. इसको लेकर प्रचार-प्रसार भी किया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी प्रखंडों में ओडी प्वाइंट चिह्नित कर इस तरह की कार्रवाई शुरू की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version