जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, संवेदनशील जगहों की होगी विशेष निगरानी
कोडरमा बाजार: बकरीद को लेकर डीसी संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक हुई. मौके पर त्योहार को लेकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों की साफ सफाई, निर्बाध बिजली-पानी की आपूर्ति को लेकर डीसी ने विभागीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया. वहीं विधि-व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को कहा. त्योहार के दिन मसजिदों/ ईदगाहों […]
कोडरमा बाजार: बकरीद को लेकर डीसी संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक हुई. मौके पर त्योहार को लेकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों की साफ सफाई, निर्बाध बिजली-पानी की आपूर्ति को लेकर डीसी ने विभागीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया.
वहीं विधि-व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को कहा. त्योहार के दिन मसजिदों/ ईदगाहों पर दंडाधिकारियों साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने, हुडदंगियों और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने, अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. वहीं एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि जिले के संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बल के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
गश्ती दल कैमरे से लैस रहेंगे, ताकि विधि-व्यवस्था भंग करने वालों को चिह्नित किया जा सके. व्हाट्स एप और अन्य सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का अफवाह नहीं फैले इस पर कड़ी निगरानी रखने, अफवाह फैलानेवालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की बात कही गयी. इसके पूर्व दोनों अधिकारियों ने बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने में दोनों समुदाय के लोगों से सहयोग की अपील की. मौके पर डीसी एसपी के अलावे एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीएसपी कर्मपाल उरांव, एसडीपीओ अनिल शंकर, नगर पंचायत अध्यक्ष कान्ति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, भाजपा नेता रमेश सिंह, राजद जिलाध्यक्ष अनवारुल हक, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, मो इदरीश, प्रखंडो के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी आदि मौजूद थे.