कोसमाडीह की टीम ने उद्घाटन मैच जीता
जयनगर: प्रखंड के सरमाटांड में जीबीटी एक्सीलेंट क्लब सरमाटांड द्वारा गांधी मैदान में चैपियन नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेट का उद्घाटन किया गया. मैदान में अतिथियों का स्वागत शारदा विद्या मंदिर योगियाटिल्हा के विद्यार्थियों ने ड्रम बजा कर किया. वहीं छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व जिप सदस्य बासुदेव यादव ने किया. […]
जयनगर: प्रखंड के सरमाटांड में जीबीटी एक्सीलेंट क्लब सरमाटांड द्वारा गांधी मैदान में चैपियन नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेट का उद्घाटन किया गया. मैदान में अतिथियों का स्वागत शारदा विद्या मंदिर योगियाटिल्हा के विद्यार्थियों ने ड्रम बजा कर किया. वहीं छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व जिप सदस्य बासुदेव यादव ने किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति रुझान बढ़ा है. जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीकांत यादव ने कहा कि खेल से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. उद्घाटन मैच केशवारी व कोसमाडीह के बीच खेला गया, जिसमे पेनाल्टी शूट से कोसमाडीह की टीम 1-0 से विजयी रही.
मौके पर उप प्रमुख बीरेंद्र यादव, पूर्व मुखिया श्याम सुंदर यादव, शारदा विद्या मंदिर के प्राचार्य विजय कुमार यादव, समाजसेवी देवनारायण यादव, सहदेव यादव, पुनीत राणा, सुखदेव यादव, रामदेव यादव, राजू दास, बासुदेव यादव, रामेश्वर यादव, दशरथ राणा, प्रदीप राणा, धनश्याम यादव, सूरज यादव, भागीरथ राणा, प्रमोद शर्मा, चंदन शर्मा आदि मौजूद थे.
टूर्नामेंट को सफल बनाने में जीबीटी के अध्यक्ष सुभाष यादव, सचिव लुकेश राणा, संयोजक इंद्रदेव यादव, उपाध्यक्ष संजय यादव, कोषाध्यक्ष विजय यादव, रेफरी भीम दास, लाइंसमैन मंटू पंडित, रामजी यादव आदि सहयोग कर रहे हैं.