भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की कार्यसमिति घोषित

कोडरमा. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने कार्यसमिति की घोषणा की है. इसमें अनिल दास को चंदवारा, घनश्याम राम को जयनगर, कैलाश दास को परसाबाद, सुरेश दास को मरकच्चो, पिंटू दास को डोमचांच, साजन रविदास को कोडरमा ग्रामीण, बीरेंद्र राम को झुमरीतिलैया नगर का अध्यक्ष मनोनीत किया हैं. वहीं मनोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 1:17 PM
कोडरमा. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने कार्यसमिति की घोषणा की है. इसमें अनिल दास को चंदवारा, घनश्याम राम को जयनगर, कैलाश दास को परसाबाद, सुरेश दास को मरकच्चो, पिंटू दास को डोमचांच, साजन रविदास को कोडरमा ग्रामीण, बीरेंद्र राम को झुमरीतिलैया नगर का अध्यक्ष मनोनीत किया हैं.

वहीं मनोज भगत सतगावां, जनार्दन रजक चंदवारा, मनोज दास जयनगर, टिपन पासी मरकच्चो को उपाध्यक्ष, महेश रजक घुरमुंडा जयनगर, गणेश दास करमा, कोडरमा को महामंत्री, सुरेश तुरिया डोमचांच, मोती दास गुमो, भरत दास तेतरोन, लक्ष्मी देवी बंदाचक चंदवारा, विक्की कुमार रजक झुमरीतिलैया को मंत्री, रामबली दास मोरियावां को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

इसके अलावा कार्यसमिति में मनोज राम सतगावां, अर्जुन रजक पुरनानगर कोडरमा, अजय दास करमा, संतोष दास बरवाडीह मरकच्चो, महादेव पासवान करियावां जयनगर, राजेश दास मरकच्चो, तेजपाल दास चोपनाडीह मरकच्चो, बसंती देवी चंदवारा, अर्जुन पासवान अंबाडीह मरकच्चो, राजेंद्र रजक पुरना नगर, मरकच्चो हरिहर दास, मुर्कमनाय, बेला, मरकच्चो, ओमप्रकाश दास झलपो, शत्रुधन दास बड़कीधमराय, काली रजक गैड़ा, लीलधारी दास पिपराडीह, लखन रविदास घुरमुंडा जयनगर, विक्रम पासवान डंडाडीह जयनगर, रामेश्वर भुइयां तिलोकरी जयनगर, चंदन पासवान गोहाल जयनगर को रखा गया हैं.

Next Article

Exit mobile version