शर्मनाक : पिता करता था दुष्कर्म, बचने के लिए ले ली नाबालिग की जान

जयनगर (कोडरमा): जयनगर थाना क्षेत्र से एक पिता-पुत्री के रिश्‍ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है. खबर है कि शराब के नशे में एक पिता ने अपनी ही 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और पोल खुलने के डर से हत्या भी कर दी. मृत बच्ची की मां ने सनसनीखेज आरोप अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 8:44 PM

जयनगर (कोडरमा): जयनगर थाना क्षेत्र से एक पिता-पुत्री के रिश्‍ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है. खबर है कि शराब के नशे में एक पिता ने अपनी ही 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और पोल खुलने के डर से हत्या भी कर दी. मृत बच्ची की मां ने सनसनीखेज आरोप अपने पति पर लगाया. इधर मामला सामने आने के बाद आरोपी पिता फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

मृतका की मां का आरोप है कि बच्ची से उसका पिता ही गलत काम करता था. वह लगातार इस तरह का काम कर रहा था, जिसकी जानकारी बेटी ने उसे दी थी. बेटी ने बताया था कि पिता शराब के नशे में आकर घिनौनी कार्य को अंजाम देता था और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता था. यही नहीं उसे कभी करंट लगाने तो कभी गला दबाकर जान मारने की धमकी भी देता था.

पीडित मां ने बताया, बच्ची को यह भी कहा जाता था कि अगर मां को भी यह बात बताई तो उसे व अन्य बच्चों को भी जान से मार देगा. बच्ची के विरोध किए जाने पर उसने उसकी जान ले ली. घटना के बाद आरोपी पिता मुमताज अंसारी बच्ची का शव लेकर उसके ननिहाल पहुंचा, जिसे वहां दफनाने से साफ इंकार कर दिया गया.

पीडित मां ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में अपने पति पर संगीन आरोप लगाया. पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इधर नाबालिग की मौत के बाद परिजनों द्वारा आनन फानन में उसके शव को दफना दिया गया. मामले की छानबीन करने के लिए पुलिस ने 48 घंटे बाद ही शव को कब्रगाह से बाहर निकाल दिया. एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह को निर्देश दिया कि दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को कब्र से निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया जाए.

रविवार को कब्रिस्तान में पहुंची पुलिस ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बीडीओ अमित कुमार की मौजूदगी में शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. मौके पर पिकेट प्रभारी रामानंद पाठक सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

* मामले की जांच की जा रही है : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह ने इस संबंध में बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी बिंदु सामने आयेंगे सभी बिंदुओं पर गहन जांच होगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बादआगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में यदि कोई दोषी पाया गया तो उसपर हर हाल में कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version