दुरगुनिया, हरली,बाराडीह व गुमो की टीम विजयी
झुमरीतिलैया: आजाद क्लब गुमो द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नकुल स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार मैच खेले गये. पहला मैच दूरगुनिया व उरवां स्पोर्टिंग क्लब के बीच हुआ, जिसमें दुरगुनिया विजयी रहा. दूसरा मैच जौंगी व हरली के बीच में हुआ. इसमें हरली ने जौंगी को पराजित किया. तीसरा मैच बाराडीह व पिपराडीह के […]
झुमरीतिलैया: आजाद क्लब गुमो द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नकुल स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार मैच खेले गये. पहला मैच दूरगुनिया व उरवां स्पोर्टिंग क्लब के बीच हुआ, जिसमें दुरगुनिया विजयी रहा.
दूसरा मैच जौंगी व हरली के बीच में हुआ. इसमें हरली ने जौंगी को पराजित किया. तीसरा मैच बाराडीह व पिपराडीह के बीच खेला गया, जिसमें बाराडीह ने पिपराडीह को हरा कर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश पा लिया. चौथा मैच आजाद क्लब गुमो व जामू खाड़ी के बीच खेला गया. गुमो ने जामूखडी को हराकर अगले चक्र में प्रवेश पाया. 14 सितंबर को प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेला जायेगा.
मौके पर बरही विधायक मनोज कुमार यादव मुख्य अतिथि व नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार यादव तथा जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष महेश राय विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. आयोजन की सफलता को लेकर अजय पांडेय उर्फ बॉबी, सोनू राय, रतन पांडेय, मनोहर राम, धीरज पांडेय, मनीष पांडेय, बहादुर पांडेय, छोटे पांडेय, जितेंद्र राम, लोकेश पांडेय, सुमन पांडेय, सौरभ पांडेय, प्रभाकर पांडेय, सुनील कुमार पांडेय, विपिन पांडेय, धर्मेंद्र राम, पवनदीप कुमार, पंचम पांडेय, विनीत पांडेय, प्रीतम पांडेय आदि लगे हैं.