15 सितंबर से शुरू होगा स्वच्छता सेवा कार्यक्रम

कोडरमा बाजार: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिले में 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीसी संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीसी ने अधिकारियों, सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार करने के लिए लोगों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 1:54 PM
कोडरमा बाजार: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिले में 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीसी संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीसी ने अधिकारियों, सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार करने के लिए लोगों से राय ली.

डीसी ने कहा कि जिले को स्वच्छ रखने और स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए अधिकारियों के अलावा सभी को आगे आना होगा. सामूहिक सहयोग से ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को चंदवारा प्रखंड से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. 17 को डोमचांच प्रखंड व 24 सितंबर को जिले के विभिन्न हाट बाजारों, बस पड़ावों आदि सार्वजनिक क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.

डीसी ने उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों व पत्रकारों को शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दौरान मैराथन सहित विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. डीसी ने कार्यक्रम को लेकर आवश्यक तैयारी करने सहित कई निर्देश जारी किये. बैठक में मौजूद सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने उक्त कार्यक्रम में बढ़-चढ़ का शामिल होने और सहयोग करने की बात कही. मौके पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता बिनोद कुमार, बीडीओ मिथिलेश चौधरी, नारायण राम, ज्ञान प्रकाश मिंज, पणन सचिव अभिषेक आनंद, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, रोटरी क्लब की अध्यक्ष संगीता शर्मा, सैनिक स्कूल के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version