अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
सतगावां. थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ शुक्रवार को सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.थाना प्रभारी मदन प्रसाद खरवार के निर्देश पर एएसआइ उपेंद्र यादव ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध शराब लेकर जा रहे कोचगांव (नवादा, बिहार) निवासी सन्नी कुमार को पकड़ा. आरोपी गिरिडीह […]
सतगावां. थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ शुक्रवार को सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.थाना प्रभारी मदन प्रसाद खरवार के निर्देश पर एएसआइ उपेंद्र यादव ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध शराब लेकर जा रहे कोचगांव (नवादा, बिहार) निवासी सन्नी कुमार को पकड़ा. आरोपी गिरिडीह के गावां से शराब खरीद कर ला रहा था. उसके पास से एक मोटरसाइकिल (बीआर-27इ-7785), 750 एमएल की 21 बोतल आरएस तथा 375 एमएल का नौ बोतल आरएस जब्त किया गया. पुलिस ने मामले को उत्पाद विभाग को सौंप दिया है.