35 हजार नकद व दो लाख के जेवर की चोरी

जयनगर: थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा निवासी महादेव सिंह के घर की खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर रविवार रात 35 हजार रुपये नकद व दो लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली गयी. घटना की जानकारी परिजनों से सुबह पांच बजे मिली. कमरे के अंदर रखे गोदरेज व संदूक का ताला टूटा हुआ था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 1:34 PM
जयनगर: थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा निवासी महादेव सिंह के घर की खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर रविवार रात 35 हजार रुपये नकद व दो लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली गयी. घटना की जानकारी परिजनों से सुबह पांच बजे मिली.

कमरे के अंदर रखे गोदरेज व संदूक का ताला टूटा हुआ था. सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. गोदरेज में में रखे दो लाख रुपये के जेवरात गायब थे. घर के पीछे की खिड़की का ग्रिल उखड़ा हुआ था. अटैची, साड़ी व कपड़ा बाहर फेंका हुआ था. बबीता देवी व नीतू देवी ने बताया कि चोर सोने का नेकलेस, कान की बाली, मंगलसूत्र, अंगूठी सहित लगभग दो लाख रुपये के जेवरात ले गये हैं.

इसके अलावे कीमती कपड़े भी गायब हैं. घटना की सूचना पुलिस को सुबह सात बजे दी गयी, मगर दोपहर 12 बजे तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी. पवन ने बताया कि इस गांव में एक सप्ताह पहले भी कई घरों में चोरी व कई घरों में चोरी का प्रयास किया गया था. बावजूद इसके क्षेत्र में पुलिस ने रात्रि गश्त शुरू नहीं की.

Next Article

Exit mobile version