स्वागत भाषण देते हुए जिलाध्यक्ष डाॅ वर्णवाल ने अतिथियों समेत उपस्थित प्राचार्य, निदेशक व शिक्षकों का स्वागत किया. कहा कि संघ विद्यार्थियों की सुरक्षा के प्रति कटिबद्ध है. सुरक्षा के सभी उपाय स्कूलों में लागू किये जायेंगे. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रखंड इकाई को बधाई दी तथा सुरक्षा संबंधित कई सुझाव दिये.
थाना प्रभारी श्री सिंह ने सुरक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय में सीसीटीवी लगाये व परिसर को साफ व स्वच्छ रखें. विद्यालय के अगल-बगल नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाये, स्कूल बस में जाली लगाये व ओवरलोड न होने दें व लंच टाइम में बच्चों को पूरा ध्यान रखें. मौके पर निदेशक रामदेव प्रसाद यादव, प्रो दशरथ राणा, श्रद्धानंद कश्यप, अरुण यादव, कैलाश लाल वर्णवाल, विजय यादव, महावीर यादव, शशि रंजन, महावीर राम, सतार खान, राजकुमार दास मौजूद थे.