खेत के पास मिला वृद्ध का शव, हत्या की आशंका
डोमचांच: थाना क्षेत्र अंतर्गत बगरीडीह पंचायत भवन के समीप अड़वरिया क्षेत्र के महुआ पेड़ के नीचे से रविवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान नीचे टोला बगरीडीह निवासी 55 वर्षीय सीतो यादव के रूप में हुई है. मृतक के पुत्र ने पुलिस को दिये बयान में अपने पिता की हत्या की […]
डोमचांच: थाना क्षेत्र अंतर्गत बगरीडीह पंचायत भवन के समीप अड़वरिया क्षेत्र के महुआ पेड़ के नीचे से रविवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान नीचे टोला बगरीडीह निवासी 55 वर्षीय सीतो यादव के रूप में हुई है. मृतक के पुत्र ने पुलिस को दिये बयान में अपने पिता की हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना को दिये आवेदन में अशोक यादव ने कहा है कि वे लोग दुर्गापूजा मेला घुमने गये थे. घर पर पिता व उसका छोटा भाई था. वापस आये तो घर पर पिता नहीं थे. काफी देर तक वे नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
सुबह करीब चार बजे खेत के पास उनका शव बरामद हुआ. अशोक ने बताया कि कि उनके पिता ने दो शादी की थी. उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच की मांग की है.