अपनी मांगों को लेकर उपवास पर रहे चिकित्सक
कोडरमा बाजार: आइएमए के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को देश भर के चिकित्सकों ने उपवास रखा. इसी क्रम मे आइएमए कोडरमा की अध्यक्ष डाॅ उर्मिला चौधरी और सिविल सर्जन डाॅ बीपी चौरसिया के नेतृत्व में जिले के चिकित्सकों ने सदर अस्पताल में गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण […]
कोडरमा बाजार: आइएमए के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को देश भर के चिकित्सकों ने उपवास रखा. इसी क्रम मे आइएमए कोडरमा की अध्यक्ष डाॅ उर्मिला चौधरी और सिविल सर्जन डाॅ बीपी चौरसिया के नेतृत्व में जिले के चिकित्सकों ने सदर अस्पताल में गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उपवास रखा. चिकित्सकों ने चिकित्सक समाज की वर्तमान स्थिति पर चिंता जतायी तथा सरकार से मांगों को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया.
सचिव डाॅ रमण कुमार ने कहा कि चिकित्सकों की मुख्य मांगों में केंद्र सरकार द्वारा बनायी गयी अंतर मंत्रालयी समिति की सिफारिशों को शीघ्र लागू करना, चिकित्सकों के साथ व अस्पतालों में हिंसा के खिलाफ कड़े केंद्रीय कानून बनाना, क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एकट में तुरंत आवश्यक संशोधन करना, पीएनडीटी एकट में संशोधन करना, एमसीआइ की स्वायतता बरकरार रखना, जेनेरिक दवाओं का एक मूल्य का निर्धारण करना, स्वास्थ्य बजट को बढ़ा कर 2. 5 प्रतिशत करना, नेक्स्ट परीक्षा के बदले फाइनल एमबीबीएस की परीक्षा में एकरूपता लाना आदि शामिल है. इस अवसर पर डीएस डाॅ रंजन कुमार, डाॅ अभिलाषा गुप्ता, डाॅ एसके राज, डाॅ नरेश पंडित, डाॅ अरुण अबोध, डाॅ अजय कुमार, डाॅ आशीष कुमार, डाॅ मनोज कुमार, डाॅ आकाश नारायण, डाॅ राजीवकांत पांडेय, डाॅ आरजेपी सिंह, डाॅ संदीप कुमार सिंह, डाॅ नम्रता प्रिया, डाॅ अमरेंद्र कुमार, डाॅ प्रमोद कुमार, डाॅ विकाशचंद्रा, डाॅ आशीषचंद, डाॅ अभिषेक कुमार सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.