खिलाड़ियों ने दिखाये हैरतअंगेज करतब

डोमचांच : प्रखंड के खरखार पंचायत के गांव पैसरा में शाहीन कमेटी द्वारा तीजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी महावीर यादव मौजूद थे. मौके पर विभिन्न अखाड़े से आये खिलाड़ियों ने रात भर लाठी, भाला, तलवार आदि से हैरतअंगेज करतब दिखाये. प्रतियोगिता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 11:25 AM
डोमचांच : प्रखंड के खरखार पंचायत के गांव पैसरा में शाहीन कमेटी द्वारा तीजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी महावीर यादव मौजूद थे.
मौके पर विभिन्न अखाड़े से आये खिलाड़ियों ने रात भर लाठी, भाला, तलवार आदि से हैरतअंगेज करतब दिखाये. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजा स्पोर्टिंग क्लब रघुनियाडीह, चांद क्लब नावाडीह, जंगे ब्रदर क्लब मतौनी व चांद तारा क्लब लक्ष्णडीह, द्वितीय स्थान हुसैनी क्लब कोदुआडीह, अमन कमेटी, जलजला क्लब असनाबाद, इस्लामिया क्लब करियांवा तथा तृतीय स्थान स्टार क्लब बाराडीह व दबंग क्लब हीरोडीह को मिला. प्रतियोगिता को सफल बनाने में मो गुलाम, असलम, अफताब, मो ताज, तस्लीम, तस्दुक, मकसुद आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version