कोडरमा : डोमचांच के क्रशर मालिकों से लेवी वसूलने आये उग्रवादी संगठन (टीपीसी) के एरिया कमांडर सह आर्म्स दस्ता के सक्रिय सदस्य सरजू अगेरिया उर्फ कपिल जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कपिल जी के पास से एक देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कु. झा ने शनिवार को प्रेस वार्ता में दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर कपिल एक दर्जन से अधिक हत्या के मामलों के साथ ही अन्य कई गंभीर कांडों को अंजाम देने में शामिल रहा है.
12 लोगों की हत्या किये जाने की बात उसने पुलिस पूछताछ में स्वीकार की है. एसपी के अनुसार गत जुलाई माह में डोमचांच के शिवसागर निवासी एक क्रशर मालिक से फोन पर लेवी की मांग करते हुए धमकी दी गई थी. इस संबंध में डोमचांच थाना में कांड संख्या 45/17 दर्ज किया गया था. इस मामले के बाद लगातार क्रशर मालिकों व पत्थर व्यवसायियों से फोन पर लेवी मांगे जाने की शिकायत मिल रही थी.
इसी बीच गुप्त सूचना मिली की टीपीसी का एरिया कमांडर कपिल जी अपने कुछ लोगों के साथ डोमचांच क्षेत्र में लेवी वसूलने के लिए आया हुआ है. सूचना पर डोमचांच अंचल इंस्पेक्टर आरके तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में तिलैया थाना के एसआई नरेश कुमार, डोमचांच थाना के एसआई विनोद कुमार सिंह, रामचंद्र प्रसाद, रामायण राम व एसपी आवास की एसओजी, टेक्निकल सेल के पुलिस कर्मी शामिल थे.
सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और ढाब रोड से कपिल को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना कांड संख्या 72/17 दर्ज किया गया है. टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
* तीन जिलों में दर्ज हैं कई मामले
एसपी ने बताया कि कपिल जी के विरुद्व चतरा जिला के सिमरिया में पांच, पत्थलगड्ढा में एक, गिद्धौर में एक, हजारीबाग जिले के कटकमसांडी में दो, इचाक में एक, कोडरमा के चंदवारा व डोमचांच में एक-एक मामले दर्ज हैं. उसके विरुद्व दर्ज अन्य मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है. एसपी के अनुसार दर्ज अधिकतर मामले हत्या, आर्म्स एक्ट व लेवी मांगने का है.
उन्होंने बताया कि संगठन जिले में चल रहे उद्योग धंधे को देखकर लगातार अपना पांव पसारने का प्रयास कर रहा है, पर पुलिस की सक्रियता व लोगों के सहयोग से इतनी बड़ी सफलता मिली. उन्होंने कहा कि संगठन में स्थानीय व्यक्ति की संलिप्तता की बात सामने आई है. इसकी जांच की जा रही है.
* तीन माह जेपीसी में रहने के बाद टीपीसी में हुआ था शामिल
एसपी के अनुसार कपिल वर्ष 2011 में उग्रवादी संगठन जेपीसी में शामिल हुआ था. इसके तीन माह बाद ही वह अपने छह साथियों के साथ टीपीसी उग्रवादी संगठन में शामिल हो गया और आर्म्स दस्ता का सदस्य बना. चतरा, हजारीबाग व कोडरमा के सीमावर्ती क्षेत्रों में उसके नाम का खौफ था.