सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं : महादेव

झुमरीतिलैया: भाकपा जिला परिषद की बैठक चंद्रदेव सिंह की अध्यक्षता में रानीसती सेवा सदन में हुई. मौके पर विगत कार्यक्रमों का समीक्षात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. जिप सदस्य सह जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है. किसानों से प्रीमियम वसूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 11:22 AM
झुमरीतिलैया: भाकपा जिला परिषद की बैठक चंद्रदेव सिंह की अध्यक्षता में रानीसती सेवा सदन में हुई. मौके पर विगत कार्यक्रमों का समीक्षात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. जिप सदस्य सह जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है. किसानों से प्रीमियम वसूल कर कंपनियों को लाभ दिया जाता है, जबकि किसानों को प्रीमियम से कम मुआवजा मिलता है.

प्रकाश रजक व पुरुषोत्तम यादव ने कहा कि राज्य में फसल बीमा योजना फेल है. 15 नवंबर तक किसानों को गेहूं, सरसो, चना, मसूर, मटर आदि का बीज वितरण किया जाये. उप प्रमुख वीरेंद्र यादव ने कहा कि जयनगर में संपन्न गरीब कल्याण मेला में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की गयी. भाकपा ने जयनगर प्रखंड मुख्यालय भवन निर्माण कार्य पर विरोध जताया.

इस संबंध में 11 अक्तूबर को भाकपा का प्रतिनिधिमंडल सीओ बीडीओ से मिलेगा. 12 अक्तूबर को जयनगर अंचल कमेटी की बैठक होगी और बीडीओ से प्रतिनिधि मंडल मिलेगा. निर्णय लिया गया बिजली दर में की गयी वृद्धि, अनियमित विद्युत आपूर्ति तथा गांव-गांव में पोल तार उपलब्ध कराने के सवाल पर 16 अक्तूबर को विद्युत कार्यालय झुमरीतिलैया का घेराव किया जायेगा. आठ नवंबर को पूर्ण शराबबंदी पर कोडरमा ब्लॉक मैदान में आयोजित महिला समाज के जिला सम्मेलन में विचार-विमर्श किया जायेगा. इस अवसर पर महेश सिंह, काली सिंह, उमा देवी, बसमतिया देवी, रामेश्वर चौधरी, ब्रह्मदेव राणा, किशोर चौधरी, राजकुमार यादव, अर्जुन यादव, प्रसादी यादव, राजकुमार यादव, प्रदीप रजक, राजेंद्र कुमार सिंह, चुरामन दास, त्रिलोकी महतो, छोटेलाल यादव, सुदामा यादव, धानेश्वर शर्मा, वीर मनी सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version