चंदवारा (कोडरमा) : थाना क्षेत्र के गजुरे ढाब थाम में आठ अक्तूबर से लापता इंटर की छात्रा संगीता कुमारी का शव बुधवार को नंदवा आहार से मिला. मृतका के पिता सुरेश कुमार दास के बयान पर गांव के ही युवक टिंकू सिंह उर्फ पिंटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोप है कि टिंकू करीब डेढ़ वर्ष से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण कर रहा था. लड़की ने जब शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने उसकी हत्या कर दी. अपने बयान में सुरेश दास ने कहा है कि उनकी पुत्री संगीता कुमारी जेजे कॉलेज में पढ़ती थी. वह आठ अक्तूबर की लापता हो गयी. दोपहर में उन्होंने उसके पीछे टिंकू सिंह को जाते देखा था. अगले दिन उसकी पत्नी टिंकू सिंह के घर पूछने गयी तो घरवालों ने बताया कि वह घर पर नहीं है.
उन्होंने आरोप लगाया कि टिंकू सिंह डेढ़ वर्ष से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था. लड़की ने जब शादी के लिए दबाव दिया तो उसने कहा कि तुम अनुसूचित जाति से हो इसलिए तुमसे शादी नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि टिंकू सिंह ने उनकी बेटी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव तालाब में फेंक दिया. इस घटना में आरोपी परिवार के अन्य सदस्यों का भी हाथ हो सकता है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.