भाजपा ने ठप करा दिया कारोबार जनता देगी जवाब : अन्नपूर्णा देवी
डोमचांच में राजद का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन पूर्व मंत्री ने रघुवर व मोदी सरकार को बताया जन विरोधी क्रशर व पत्थर का उद्योग हुआ ठप, राजद करेगा आंदोलन डोमचांच : प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में गुरुवार को राजद का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मनोज रजक की अध्यक्षता में हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि […]
डोमचांच में राजद का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
पूर्व मंत्री ने रघुवर व मोदी सरकार को बताया जन विरोधी
क्रशर व पत्थर का उद्योग हुआ ठप, राजद करेगा आंदोलन
डोमचांच : प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में गुरुवार को राजद का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मनोज रजक की अध्यक्षता में हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि डोमचांच जैसे औद्योगिक क्षेत्र में आज चहल-पहल बंद है.
भाजपा की सरकार व इसी पार्टी के नेताओं ने क्रशर-पत्थर उद्योग को ठप करा दिया है. ढिबरा चुनने वाले लोगों पर आफत आ गयी है. इलाके के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. मजदूर पलायन करने को मजबूर हैं. ऐसे में राजद इन मुद्दों को लेकर आंदोलन करेगा. वहीं आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी. उन्होंने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार को जन विरोधी बताते हुए कहा कि ये सरकार गरीबों के हित में कोई काम नहीं कर रही है. जीएसटी से छोटे व्यवसायी परेशान हैं. सरकार कुछ चंद लोगों के लिए काम कर रही है.
रघुवर सरकार कहती है कि पूर्ववर्ती सरकारों ने कोई विकास नहीं किया, पर रघुवर सरकार को पता होना चाहिए कि झारखंड में 12 वर्षों तक भाजपा की सरकार रही. अभी तो बहुमत की सरकार है, लेकिन सरकार समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है. वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मेहता ने कहा कि डोमचांच की स्थिति दयनीय हो गयी है. यहां ढिबरा, क्रशर व पत्थर उद्योग ठप हो गया है. जिलाध्यक्ष अनवारूल हक ने कहा कि बदलाव में युवा साथी का योगदान रहता है. युवा एकजुट होंगे, तो पार्टी मजबूत होगी.
जिप सदस्य शांति प्रिया ने कहा कि राजद जिले में एक बार फिर नयी शक्ति के रूप में उभर रहा है. सम्मेलन के दौरान विभिन्न दलों के कई लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. पूर्व मंत्री ने सभी का स्वागत किया.
कार्यक्रम का संचालन पप्पू यादव व धन्यवाद ज्ञापन युवा राजद नेता सुरेंद्र यादव ने किया. इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शत्रुप्पा पांडेय, जिला प्रवक्ता सुदर्शन यादव, समाजसेवी महावीर यादव, अशोक यादव, त्रिलोकी नाथ, अरुण मेहता, टुकलाल यादव, प्रदीप साव, पंकज कुमार आदर्श, कैलाश यादव, अजय चंद्रवंशी, सुरेश यादव, गौतम पांडेय, सुदर्शन वर्णवाल, मनीष साव, विकास साव, शिवनाथ यादव, सुरेश सिंह, राजेश रजक, किशोर यादव, बाबूलाल राम, अनवारी खातून, मुन्नी देवी, विनोद राम, इमरान आलम, मो असलम, अर्जुन यादव, वजीर यादव, गुड़िया देवी, मुन्नी देवी, मुस्ताक, सत्तार, सद्दाम, रोशन मेहता आदि मौजूद थे.