न्यू वीरू फर्नीचर में खरीदारी करने उमड़े रहे हैं लोग

विभिन्न कंपनियों के सामान उपलब्ध, 30 प्रतिशत तक की दी जा रही है छूट झुमरीतिलैया : धनतेरस-दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. खासकर घर के लिए उपयोगी सामान, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद व अन्य सामान की बिक्री जोर पकड़ने लगी है. वहीं बाजार में विभिन्न उत्पादों पर छूट व ऑफरों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 12:32 PM
विभिन्न कंपनियों के सामान उपलब्ध, 30 प्रतिशत तक की दी जा रही है छूट
झुमरीतिलैया : धनतेरस-दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. खासकर घर के लिए उपयोगी सामान, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद व अन्य सामान की बिक्री जोर पकड़ने लगी है. वहीं बाजार में विभिन्न उत्पादों पर छूट व ऑफरों की बरसात शुरू हो गयी है. विभिन्न प्रतिष्ठान द्वारा कई तरह के छूट दी जा रही है. धनतेरस, दीपावली को लेकर लोग अभी से ही दुकानों में सामान बुक करा रहे हैं.
शहर के ब्लॉक रोड स्थित मल्टी ब्रांड शोरूम न्यू वीरू फर्नीचर एंड फर्निसिंग में दीपावली व छठ पर्व को लेकर ऑफर दिये जा रहे हैं. फर्नीचर व फर्निसिंग के विभिन्न ब्रांड व नन ब्रांड उत्पादों में कई तरह के ऑफर यहां ग्राहकों को दिये जा रहे हैं. शोरूम में कर्ल ऑन, स्लीपवेल, त्रिवेणी आलमीरा, गोदरेज, स्मार्ट वूड, मिकासा के विभिन्न उत्पाद स्पेसहुड के फर्नीचर के अलावा अन्य ब्रांडों व नन ब्रांड के उत्पाद आकर्षक दाम में उपलब्ध हैं.
शोरूम के संचालक वीरेंद्र यादव उर्फ वीरू के अनुसार हर उत्पाद पर निश्चित छूट व उपहार दिये जा रहे हैं. विभिन्न कंपनियों के ब्रांडों में त्योहार को लेकर विशेष छूट दी गयी है. वहीं नन ब्रांड के उत्पादों में भी निश्चित उपहार दिया जा रहा है.
फर्निसिंग के भी सभी तरह के सामान उनके शोरूम में उपलब्ध है. जिस पर 30 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है. शोरूम में मिकासा के पर्दे, मेट, बेडशीट आदि भी उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि ग्राहक सामान का आनलाइन बुकिंग भी करवा सकते हैं.