कॉरपोरेट हमले के खिलाफ आंदोलन तेज करने का आह्वान
झुमरीतिलैया: शहर के चित्रगुप्त नगर स्थित वृंदा भवन में पिछले तीन दिनों से चली रही भाकपा माले केंद्रीय कमेटी की बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गयी. बैठक में देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कारपोरेट हमला के खिलाफ आंदोलन तेज करने का आह्वान किया गया. वहीं पंजाब के मानसा में 23 से 28 मार्च […]
झुमरीतिलैया: शहर के चित्रगुप्त नगर स्थित वृंदा भवन में पिछले तीन दिनों से चली रही भाकपा माले केंद्रीय कमेटी की बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गयी. बैठक में देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कारपोरेट हमला के खिलाफ आंदोलन तेज करने का आह्वान किया गया. वहीं पंजाब के मानसा में 23 से 28 मार्च तक आयोजित होनेवाले 10वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में पूरे देश से 1200 से ज्यादा प्रतिनिधियों, पर्यवेक्षकों के शामिल होने का निर्णय हुआ.
इसके अलावा बैठक में प्रस्ताव पारित कर अमित शाह के बेटे जय अमित शाह की संपत्ति की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने, किसानों-बटाइदारों का तमाम तरह का कर्ज माफ करने, बीएचयू व जेएनयू के कुलपति को हटाने और आरएसएस की बढ़ती गुंडागर्दी पर रोक लगाने की मांग की गयी. बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए पार्टी महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी सरकार ने रोजी-रोटी, जल-जंगल-जमीन, शिक्षण संस्थानों व संवैधानिक संस्थाओं पर हमला बोल दिया है. सरकार से पूरी तरह स्वतंत्र संस्था चुनाव आयोग का भगवाकरण किया जा रहा है और गुजरात में चुनाव की तिथि घोषित करने से मना कर दिया गया है.
ऐसा पहली बार हो रहा है कि मतगणना की तारीख पहले घोषित की जा रही है और चुनाव की तारीख बाद में घोषित होगी. मोदी सरकार के फासीवादी हमले के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया जायेगा. समापन सत्र को पूर्व विधायक विनोद सिंह, रवि रॉय, राजेंद्र प्रथोली, पार्थो कर्मकार, शशि यादव, सरोज चौबे, शुभेंदु सेन, राजीव ढिमरी, सुखवीर सिंह राणा, कंवल आदि ने संबोधित किया. बैठक की पूरी व्यवस्था के लिए केंद्रीय कमेटी ने कोडरमा ज़िला के नेताओं व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.
महिलाओं को कुचलने का हो रहा प्रयास : कविता
पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि लोकतंत्र व न्याय के मामले में भाजपा के कार्यकाल में देश बड़े संकट में दिख रहा है.भाजपा कहती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर आये दिन महिलाओं की हत्या हो रही है. महिलाओं, लड़कियों पर जुर्म व अत्याचार बढ़ गया है. लोकतंत्र में आगे बढ़ रही महिलाओं को कुचला जा रहा है. इस तरह के प्रयास लगातार किये जा रहे हैं. इस तीन दिवसीय बैठक में माले ने लड़ेगी बेटी, पढ़ेगी बेटी, बढ़ेगी बेटी का नारा दिया है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में बेटियां अपने अधिकार व बराबरी के लिए लड़ रही है. स्कूल कॉलेजों में छात्राएं सुरक्षित रहे और किसी प्रकार की घटना न हो इसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों पर पैनी नजर रखेगी. कृष्णन ने कहा कि माले दक्षिण भारत में पूरा फोकस कर रही है. समाज को बेहतर बनाने से ज्यादा जरूरी लोकतांत्रिक बनाना है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को देश की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए.