लड़ेगी बेटी, पढ़ेगी बेटी, बढ़ेगी बेटी
झुमरीतिलैया: महिला संगठन एपवा ने शनिवार को शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला. मार्च में मोदी सरकार को महिला विरोधी बताते हुए महिलाओं से संगठित होकर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया गया. नेतृत्व एपवा की प्रदेश अध्यक्ष सविता सिंह, कोडरमा जिलाध्यक्ष नीलम शहाबादी, उपाध्यक्ष मनीषा सिंह, जिला सचिव रानी शर्मा, सह सचिव शारदा देवी, शाजदा […]
झुमरीतिलैया: महिला संगठन एपवा ने शनिवार को शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला. मार्च में मोदी सरकार को महिला विरोधी बताते हुए महिलाओं से संगठित होकर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया गया.
नेतृत्व एपवा की प्रदेश अध्यक्ष सविता सिंह, कोडरमा जिलाध्यक्ष नीलम शहाबादी, उपाध्यक्ष मनीषा सिंह, जिला सचिव रानी शर्मा, सह सचिव शारदा देवी, शाजदा खातून, शेरू निशा, अन्नपूर्णा देवी, अमरजीत कौर, रिंकी गुप्ता, संगीता पंडित आदि ने किया. इस दौरान लड़ेगी बेटी, पढ़ेगी बेटी, बढ़ेगी बेटी का नारा दिया गया. महिला नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा दिया है, जबकि बेटियों पर यह सरकार हमला बोल रही है. हर जगह महिलाओं की सम्मान समानता व आजादी की आवाज को भाजपा सरकार लाठियों के बल पर कुचल रही है.
महिलाएं सरकार के दोयम नीति के खिलाफ पूरे देश में एपवा के नेतृत्व में गोलबंद हो रही है और मोदी सरकार के बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के झूठी जुमलाबाजी के खिलाफ सड़क पर उतर कर दो-दो हाथ करने को तैयार हो रही है. एपवा ने पूरे देश में अभियान चला कर महिलाओं के सम्मान, समानता व बेखौफ आजादी की लड़ाई तेज करने का सिलसिला जारी रखा है. मार्च के जरिए महिला नेताओं ने फासिस्ट सांप्रदायिक महिला विरोधी भाजपा सरकार को अविलंब उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.