गो सेवा से बड़ी कोई पूजा नहीं : अन्नपूर्णा देवी

झुमरीतिलैया : पानी टंकी रोड स्थित रोटरी भवन में मंगलवार को हमारी गोशाला नामक लघु वृत्त चित्र (डॉक्यूमेंटरी फिल्म) का विमोचन मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत रेखचंद जैन ने गणोश वंदना व गो वंदना से की. अध्यक्षता गोशाला समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन ने की व संचालन रामरत्न महर्षि ने किया. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2014 4:20 AM

झुमरीतिलैया : पानी टंकी रोड स्थित रोटरी भवन में मंगलवार को हमारी गोशाला नामक लघु वृत्त चित्र (डॉक्यूमेंटरी फिल्म) का विमोचन मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत रेखचंद जैन ने गणोश वंदना व गो वंदना से की. अध्यक्षता गोशाला समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन ने की व संचालन रामरत्न महर्षि ने किया. श्री जैन ने मुख्य अतिथि मंत्री अन्नपूर्णा देवी का स्वागत बुके देकर किया.

इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से हमारी गोशाला का प्रदर्शन किया गया. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह गोशाला झारखंड में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए है. गो सेवा में अग्रणी भी है. उन्होंने कहा कि गो सेवा से बड़ी कोई पूजा नहीं है. उन्होंने गोशाला को हमेशा मदद करने की बात कही. मौके पर मधुसूदन दारूका, अनिल जैन, राजेंद्र गुटगुटिया, नगर पर्षद उपाध्यक्ष अनवारूल हक, दीनदयाल केडिया, अमरेश कुमार, वार्ड पार्षद पिंकी जैन, नवीन जैन, अनिल मिश्र, दिलीप शर्मा, प्राचार्य रामप्रवेश पांडेय, अरशद खान, प्रदीप सुमन, सुषमा सुमन, थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी, यातायात निरीक्षक केपी यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version